लखनऊ ऑनलाइन डेस्क। Ration shops opened in Prayagraj Mahakumbh 2025 प्रयागराज महाकुंभ को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा ऐलान किया है। 13 जनवरी से शुरू होने जा रहे महाकुंभ को लेकर सरकार की तरफ से श्रद्धालुओं के भोजन के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। संगमनगरी में उचित मूल्य की 138 दुकानें खोली गई हैं। इन दुकानों से कल्पवासियों के लिए एक लाख बीस हजार सफेद राशन कार्ड बनाए जाने की व्यवस्था की गई है। महाकुंभ में सात उपनगर बसाए गए हैं। हर उपनगर में पूर्ति विभाग के दफ्तर संचालित हैं, जिसमें विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों को तैनात किया गया है।
मेला परिसर में खोली गई 138 राशन की दुकानें
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ का आगाज होने जा रहा है। 45 दिनों तक चलने वाले महाकुंभ को लेकर खास इंतजाम इसबार किए गए हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ और पूरी सरकार महापर्व को लेकर सजग है। इसी कड़ी में महाकुंभ मेला परिसर पर 138 राशन की दुकानें खोली गई हैं। यहां कल्पवासियों, अखाड़ों और संस्थाओं को राशन के लिहाज से बेहद कम कीमत पर राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। महाकुंभ में अखाड़ों-कल्पवासियों को 5 रुपए प्रति किलो की दर से आटा और 6 रुपए प्रति किलो के हिसाब से चावल उपलब्ध कराया जाना है। इसके अलावा कल्पवासियों को 18 रुपए प्रति किलो की दर से चीनी भी उपलब्ध कराई जाएगी।
बनाए गए आनाज गोदाम
महाकुंभ में अखाड़ों-कल्पवासियों और संस्थाओं को भोजन के लिए किसी प्रकार की समस्या न आने पाए, इस लिहाज से मेला क्षेत्र में 138 दुकानों पर विशेष इंतजाम किया गया है। साथ ही अन्न भंडार के पांच गोदाम भी तैयार किए गए हैं। इन गोदामों पर 6000 मीट्रिक टन आटा और 4000 मीट्रिक टन चावल और 2000 मीट्रिक टन चीनी भी रहेगी.। मेला क्षेत्र में दी जा रही इस विशेष सुविधा के अंतर्गत हर कल्पवासी को 3 किलो आटा, 2 किलो चावल और एक किलो चीनी उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था है। जनवरी से फरवरी अंत तक राशन की यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
गैंस सिलेंडर का भी इंतजाम
महाकुंभ में वन नेशन वन कार्ड की सुविधा भी प्राप्त होगी। 100 कुंतल सामान हर दुकान पर उपलब्ध कराया जा रहा है। कल्पवासियों लिए पकाने के लिए भी सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं। इस काम के लिए सभी 25 सेक्टर्स में एजेंसियां निर्धारित की गई हैं। ये एजेंसियां कल्पवासियों, अखाड़ों और संस्थाओं को नया गैस कनेक्शन प्रदान कर रही हैं। इसके साथ ही उन्हें रिफिल करने का भी पूरा इंतजाम है। इसके अलावा जिन कल्पवासियों के पास अपना खुद का खाली गैस सिलेंडर है, उन्हें भी यहां पर रीफिल करा सकते हैं। तीन विशेष प्रकार के सिलेंडर भरने की व्यवस्था महाकुंभ में की गई है। इनमें 5 किलो, 14.2 किलो और 19 किलो के सिलेंडर भरे जा सकेंगे।
संतों और भक्तों ने कहा शुक्रिया सरकार
दुनिया के सबसे बड़े महापर्व महाकुंभ में करीब 45 करोड़ भक्त और संत आएंगे। ऐसे में प्रदेश सरकार ने संगतट पर टेंट सिटी का निर्माण करवाया है। जिसमें भक्त और संत रूकेंगे। सभी को भोजन, इलाज के अलावा अन्य सुविधाएं मुहैया कराई हैं। महाकुंभ में पहुंचे संतों ने प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और उनकी सरकार की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं। संतों का कहना है कि जब से योगी सरकार आई तब से प्रदेश में रामराज आया है। जबकि इससे पहले कुंभ में क्या होता था, इसके बारे में बताने की जरूरत नहीं।
Ration shops opened in Prayagraj Mahakumbh 2025