Prayagraj PCS exam: ‘जैसी सेवा कर रहे हो वैसी ही आपको मिलेगी’, लाठीचार्ज पर अखिलेश की कड़ी चेतावनी

प्रयागराज में पीसीएस परीक्षा के दौरान प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज को लेकर अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि युवाओं की आवाज दबाने वाली सरकार और अधिकारी याद रखें, "जैसी सेवा कर रहे हो वैसी ही मिलेगी।" अखिलेश ने युवाओं के अधिकारों की बात उठाई।

Prayagraj

Prayagraj PCS exam lathicharge: प्रयागराज में पीसीएस परीक्षा के दौरान सोमवार को प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज से आक्रोशित समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने यूपी सरकार पर आरोप लगाया कि यह सरकार हर किसी की आवाज को दबाने के लिए पुलिस बल का इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि जो अधिकारी जनता पर अत्याचार कर रहे हैं, उन्हें इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा। अखिलेश ने कहा, “जैसी सेवा कर रहे हो वैसी ही सेवा मिलेगी।” इसके अलावा, अखिलेश ने परीक्षा में गड़बड़ी, पेपर लीक और नौकरी के अवसरों की कमी के लिए बीजेपी सरकार (PCS exam) पर जमकर हमला बोला।

सरकार पर अखिलेश की कड़ी प्रतिक्रिया

अखिलेश यादव ने मुरादाबाद के कुंदरकी में आयोजित सभा में कहा कि योगी सरकार अपनी कुर्सी बचाने के लिए पुलिस बल का दुरुपयोग कर रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि जिस तरह अधिकारी युवाओं पर अत्याचार कर रहे हैं, उसी तरह उन्हें भी जनता से जवाब मिलेगा। अखिलेश ने कहा कि बीजेपी सरकार युवाओं को नौकरी देने में विफल रही है और लगातार उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने परीक्षा में हेरफेर, पेपर लीक और परीक्षाओं को टालने का आरोप भी बीजेपी पर लगाया।

युवा और आरक्षण मुद्दे पर सरकार पर हमला

अखिलेश यादव ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि वह युवाओं और (PCS exam) आरक्षण के मुद्दों के साथ खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता ही आरक्षण का दुरुपयोग कर रहे हैं और युवाओं के अधिकारों का हनन कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि सरकार नौकरियों में आरक्षण को कमजोर कर रही है और रिजल्ट को जानबूझकर लटकाने का काम कर रही है ताकि युवा असंतोष में रहें।

महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल

अखिलेश ने बीजेपी के (PCS exam) शासन में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठाए। उन्होंने आरोप लगाया कि एनसीआरबी के आंकड़े बताते हैं कि बेटियां सबसे ज्यादा असुरक्षित बीजेपी के शासन में हैं। उन्होंने बीजेपी नेताओं पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सत्ताधारी पार्टी के नेताओं से ही बेटियों को खतरा है। कानपुर और वाराणसी की घटनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि बेटियां असुरक्षित हैं और सरकार इस पर चुप्पी साधे हुए है।

अखिलेश ने जनता से अपील की कि वे बीजेपी के खिलाफ मतदान कर अपनी आवाज उठाएं। उन्होंने कहा कि यह चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है और बीजेपी को सत्ता से बाहर करने का यही सही मौका है।

यहां पढ़ें: UPPSC Student Protest: प्रयागराज में चल रहे छात्रों के प्रदर्शन को लेकर अखिलेश का भाजपा पर सीधा हमला

Exit mobile version