चल रही थी प्रार्थना सभा, अचानक पहुंच गई पुलिस, जिसके बाद कुछ ऐसा हुआ…

जिले के एक गांव में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब हिंदू संगठन के कुछ लोग ईसाई मिशनरी पर धर्मांतरण कराने का आरोप लगाते हुए पुलिस बल के साथ पहुंच गए।

Siddharthnagar

Siddharthnagar : जिले के एक गांव में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब हिंदू संगठन के कुछ लोग ईसाई मिशनरी पर धर्मांतरण कराने का आरोप लगाते हुए पुलिस बल के साथ पहुंच गए। मामला चिल्हिया थाना क्षेत्र के मालियाडीह का है। दोपहर के वक्त मालिया डीह हरिजन टोला निवासी बृजलाल के घर करीब 100 की संख्या में पुरुष और महिलाएं इकट्ठा होकर प्रार्थना सभा कर रहे थे। इस बीच कुछ हिंदूवादी संगठन के लोग पुलिस बल के साथ गांव में पहुंचे और वहां मौजूद लोगों से इकट्ठा होने का कारण जानने लगे। हिंदूवादी संगठन के लोगों का आरोप था की पिछले कई महीनो से बृजलाल अपने घर में भोले भाले मासूम गरीब लोगों को इकट्ठा कर उनका धर्म परिवर्तन करता है ।

दबी जुबान धर्मान्तरण की बात कुबूल की

पुलिस के सामने वहां से निकलने वाले लोगों ने दबी जुबान में वहां पर आकर प्रार्थना सभा में भाग लेने की बात भी स्वीकार की। स्थानीय पुलिस ने वहां मौजूद लोगों को मौके से हटाकर उनको घर भेज दिया और ईसाई मिशनरी के तहत काम करने वाले दो व्यक्तियों बृजलाल और दुर्गेश को गिरफ्तार कर थाने ले आई। इस घटना के बारे में शोहरतगढ़ के क्षेत्राधिकारी सुजीत राय ने बताया कि मलियाडीह हरिजन टोला गांव के बगल के गांव सीतारामपुर निवासी राकेश मिश्रा ने एक जगह कुछ गरीब लोगों के धर्मानांतरण करवाने के प्रयास की शिकायत की।

यह भी पढ़ें : खतरे में आई जज की जान, चौकी में घुसकर बचाई जान, सुंदर भाटी केस में नाम

शिकायती प्रार्थना पत्र पर चिल्हिया थाने की पुलिस बनियाडीह गांव में बृजलाल के मकान पर पहुंची और वहां पर बड़ी संख्या में इकट्ठा लोगों से वहां पर इकट्ठा होने पर उनसे पूछताछ की गई । उन्होंने कहा कि शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर वहां से ईसाई मिशनरी से जुड़े धर्ममंतरण करने के दो आरोपियों बृजलाल और दुर्गेश को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

Exit mobile version