सगाई के मौके पर प्रिया सरोज हुई भावुक, रिंकू संग सामने आई बेहतरीन फोटोज़

भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह और समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज की आज सगाई संपन्न हुई। यह खास आयोजन लखनऊ के एक पांच सितारा होटल में किया गया था।

Rinku Priya Engagement : भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी रिंकू सिंह और समाजवादी पार्टी की नव-निर्वाचित सांसद प्रिया सरोज की सगाई जल्द ही लखनऊ के एक भव्य पांच सितारा होटल में होने जा रही है। इस खास समारोह में लगभग 300 खास मेहमानों के शामिल होने की उम्मीद है। गौरतलब है कि प्रिया सरोज ने 2024 के लोकसभा चुनाव में मछलीशहर सीट से शानदार जीत दर्ज की थी। वे वरिष्ठ राजनेता तूफानी सरोज की बेटी हैं, जो स्वयं तीन बार सांसद रह चुके हैं और राजनीति में एक प्रतिष्ठित नाम माने जाते हैं।

मंच पर भावुक हुईं प्रिया सरोज

सगाई समारोह के दौरान एक ऐसा भावुक क्षण सामने आया जिसने सबका ध्यान खींचा। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि जब रिंकू सिंह और प्रिया सरोज मंच पर हाथों में हाथ डालकर चल रहे थे, तभी प्रिया की आंखें भर आईं। उनके आंसू उस पल की भावनात्मक गहराई को दर्शा रहे थे। इस मोमेंट ने दोनों के रिश्ते की आत्मीयता और सच्ची भावनाओं को उजागर कर दिया।

सगाई समारोह में पहुंचे दिग्गज

इस विशेष अवसर पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और सांसद डिंपल यादव सहित कई वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति ने आयोजन को और भी खास बना दिया। साथ ही मशहूर फिल्म अभिनेत्री और राज्यसभा सांसद जया बच्चन भी इस समारोह में शरीक हुईं। इसके अलावा सांसद धर्मेंद्र यादव और संभल से सांसद जियाउर्र रहमान बर्क की मौजूदगी भी समारोह में देखने को मिली। यह सगाई न केवल एक निजी उत्सव थी, बल्कि राजनीतिक और खेल जगत के दो चर्चित चेहरों के मिलन का प्रतीक भी बनी।

यह भी पढ़ें : फिर एक्शन मोड में नज़र आए सीएम योगी, शेल कंपनियों पर चलेगा बुलडोजर…

सामने आई सगाई की लेटेस्ट फोटोज़

Rinku Priya Engagement

Exit mobile version