Raebareli News: खीरों थाना क्षेत्र के रघुराज सिंह रेलवे स्टेशन के पास रविवार की शाम एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब रेल पटरियों पर मिट्टी का ढेर देख (pile of mud on the railway track) लोको पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए ट्रेन को रोक दिया। यह घटना (Raebareli) शाम लगभग 7:55 बजे की है, जब रायबरेली से रघुराज सिंह स्टेशन के बीच चलने वाली शटल ट्रेन ट्रैक पर आ रही थी।
क्या है पूरी घटना ?
लोगों ने बताया कि इलाके में सड़क निर्माण कार्य चल रहा था और रात के समय डंपर से मिट्टी ढुलाई का काम किया जा रहा था। एक डंपर चालक ने रेलवे ट्रैक पर मिट्टी गिरा दी और फिर मौके से फरार हो गया। जब ट्रेन के लोको पायलट ने ट्रैक पर मिट्टी का ढेर देखा, तो तुरंत ट्रेन की रफ्तार कम कर दी और ट्रेन को रोक दिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
गेटमैन शिवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि ट्रेन आउटर सिग्नल के पास आ चुकी थी और उसकी रफ्तार कम थी। अगर ट्रेन तेज गति से होती, तो पटरी से उतरने (डिरेलमेंट) का खतरा था।
कैरी मिनाटी संग विवाद के बाद Bigg Boss 18 में रजत दलाल की एंट्री, क्या होगा नया ट्विस्ट?
मामले पर पुलिस की कार्रवाई
खीरों थाना प्रभारी निरीक्षक (SHO) देवेंद्र भदोरिया ने घटना की पुष्टि की और बताया कि ट्रैक पर गिरी मिट्टी को हटवा दिया गया है। ट्रेन को धीमी गति से आगे बढ़ाया गया और आवागमन सामान्य किया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और डंपर चालक की तलाश की जा रही है।
घटना के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौके पर इकट्ठे हो गए। सभी ने लोको पायलट की सूझबूझ की सराहना की, जिससे यात्रियों की जान बचाई जा सकी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और रेलवे ट्रैक पर ऐसे अवरोधों से बचने के लिए कड़ी निगरानी बरती जा रही है।