रायबरेली जनपद के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के नरपतगंज चौकी के समीप पूरे बैजू गांव में सड़क के समीप विशालकाय अजगर मिलने से हड़कंप मच गया। जिसे देखकर राहगीरों का आवागमन बंद हो गया। सूचना के बाद पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर का रेस्क्यू किया। अजगर को देख कर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे बीट प्रभारी विजय कुमार ने अजगर को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया है।
विशालकाय अजगर रोड पर पड़ा होने की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। थी l आस-पास भीड़ जमा होने से राहगीरों का आवागमन बंद हो गया। अजगर की सूचना पर वन विभाग विजय कुमार एवं नरपतगंज चौकी प्रभारी मनोज कुमार मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। वन विभाग की टीम ने अजगर को पकड़कर माधवपुर के जंगलों में सुरक्षित छोड़ दिया।
वहीं ग्रामीणों ने बताया की अजगर बहुत विशालकाय था। उन्होंने अपने जीवन में इतना बड़ा अजगर नहीं देखा। अजगर मिलने की आसपास के इलाके में जिसको सूचना हुई वह मौके पर पहुंचा। अजगर का रेस्क्यू कर कड़ी मशक्कत कर पकड़ा गया है।घटना को लेकर पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। जब तक वन विभाग की टीम ने अजगर को जंगल में नहीं छोड़ा तब तक लोगों की सांसे थमी रही। वन विभाग की टीम ने अजगर को ले जाकर माधवपुर जंगल में छोड़ा। तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सां