मंत्री जी राहुल गांधी से भिड़े, बेटे ने मिलाया हाथ – रायबरेली की राजनीति में नया मोड़

रायबरेली में ‘दिशा’ बैठक के दौरान राहुल गांधी और मंत्री दिनेश प्रताप सिंह में जमकर बहस हुई, लेकिन उनके बेटे पियूष प्रताप सिंह ने राहुल से मुस्कुराते हुए हाथ मिलाया। यह तस्वीर वायरल होकर राजनीति में चर्चा का विषय बन गई।

Raebareli

Raebareli politics: रायबरेली की राजनीति में शुक्रवार को अचानक हलचल मच गई जब एक ही मंच पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और योगी सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह आमने-सामने आ गए। ‘दिशा’ बैठक के दौरान योजनाओं पर चर्चा के बीच दोनों नेताओं की तीखी बहस हो गई। लेकिन इसी बीच चौंकाने वाला नजारा तब दिखा जब दिनेश प्रताप सिंह के बेटे और हरचंदपुर ब्लॉक प्रमुख पियूष प्रताप सिंह आगे बढ़े और राहुल गांधी से हाथ मिलाया। राहुल भी मुस्कुराते हुए उनसे मिले और पूरा माहौल बदल गया। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और राजनीतिक गलियारों में अलग-अलग तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं। जनता अब इस घटना को लेकर तरह-तरह के सवाल उठा रही है।

रायबरेली की राजनीति एक बार फिर चर्चा में है। ‘दिशा’ की बैठक में योजनाओं पर चर्चा हो रही थी, तभी राहुल गांधी पहुंचे। जैसे ही वे गाड़ी से उतरकर बचत भवन पहुंचे, हरचंदपुर ब्लॉक प्रमुख और मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के बेटे पियूष प्रताप सिंह आगे बढ़े और उन्होंने राहुल गांधी से हाथ मिलाया। इस दौरान दोनों मुस्कुराते हुए बातचीत करते दिखे, जबकि दिनेश प्रताप सिंह थोड़ी दूरी पर खड़े होकर पूरा मंजर देख रहे थे।

primary teacher बनने के लिए BEd की अनिवार्यता खत्म, क्या है ITEP कोर्स, जिससे मिलेगा सीधे सरकारी शिक्षक बनने का मौका

यह तस्वीर कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। एक्स और फेसबुक पर हजारों बार शेयर हुई इस तस्वीर ने Raebareli की राजनीति को गर्मा दिया। खास बात यह है कि बैठक के दौरान राहुल गांधी और मंत्री दिनेश प्रताप सिंह में जमकर बहस हुई थी। बैठक से पहले भी मंत्री सिंह राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के खिलाफ तीखी बयानबाज़ी कर चुके थे। उन्होंने अपने समर्थकों के साथ धरना देकर ‘राहुल गांधी वापस जाओ’ के नारे तक लगाए थे।

राजनीति में यह तस्वीर अब नए संदेश दे रही है। एक ओर जहां विपक्षी खेमे के लोग इसे भाजपा की हताशा बता रहे हैं, वहीं कुछ लोग इसे लोकतांत्रिक रिश्तों की एक मिसाल मान रहे हैं। रायबरेली की जनता भी इस तस्वीर पर दो हिस्सों में बंटी नज़र आ रही है।

गौरतलब है कि साल 2024 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ने Raebareli से भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह को 3.90 लाख वोटों से हराकर जीत हासिल की थी। अब जब बेटे पियूष प्रताप सिंह ने राहुल से हाथ मिलाया, तो लोगों को यह राजनीति की नई बिसात लग रही है।

Exit mobile version