Bhanvi Singh allegations: कुंडा से बाहुबली विधायक राजा भैया एक बार फिर विवादों में हैं, इस बार आरोप लगाने वाली कोई और नहीं बल्कि उनकी पत्नी Bhanvi Singh हैं। भानवी ने सोशल मीडिया पर मेडिकल रिपोर्ट्स साझा कर दावा किया है कि उन्हें और उनके गवाहों को डराया-धमकाया जा रहा है। भानवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अब वह अपनी हत्या की आशंका के साए में जी रही हैं। भानवी ने कोर्ट और पुलिस से सुरक्षा की भी गुहार लगाई है और चेतावनी दी है कि अगर उन्हें कुछ हो जाए, तो उनकी रिपोर्ट और पोस्टमार्टम को सबूत माना जाए।
राजा भैया पर पत्नी का बड़ा हमला
जनसत्ता दल के प्रमुख और बाहुबली नेता राजा भैया पर उनकी पत्नी Bhanvi Singh ने बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि राजा भैया जेल जाने से डरते हैं, इसलिए गवाहों को धमकाया जा रहा है। भानवी ने सोशल मीडिया पर अपनी 2015 और 2024 की मेडिकल रिपोर्ट्स साझा करते हुए दावा किया कि उनके फेफड़ों को स्थायी नुकसान हुआ है।
उन्होंने लिखा, “मेरी टूटी हड्डियाँ आज भी चीख-चीखकर मेरा उत्पीड़न बयान कर रही हैं। गवाहों को डराया जा रहा है ताकि सच्चाई सामने न आ सके। लेकिन साक्ष्य गवाही नहीं झुठलाए जा सकते।”
गवाहों को मिली धमकियां, भानवी को जान का डर
भानवी ने आरोप लगाया कि जब दिल्ली पुलिस जांच के सिलसिले में लखनऊ पहुंची तो उनके गवाहों को कुछ प्रभावशाली लोगों ने धमकाया। इससे कई गवाह पीछे हट गए। भानवी ने कहा, “अगर गवाह ही डर जाएं, तो मुझे न्याय कैसे मिलेगा? यह सिर्फ मुझे चुप कराने की कोशिश नहीं, बल्कि न्याय प्रक्रिया को दबाने का प्रयास है।”
उन्होंने आशंका जताई कि उन्हें जान से मारने की साजिश रची जा सकती है और कहा, “अगर मैं मारी जाती हूँ, तो मेरी मेडिकल रिपोर्ट को सबूत माना जाए और पोस्टमार्टम जरूर कराया जाए।”
सीबीआई जांच की अपील, न्याय की उम्मीद
Bhanvi Singh ने प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री शाह से पूरे मामले की सीबीआई जांच कराने की अपील करते हुए कहा कि इससे कई राज़ खुल सकते हैं। उन्होंने लिखा, “मुझे उम्मीद है कि अब भी कुछ लोग अपने जमीर की आवाज़ सुनेंगे और अन्याय का साथ नहीं देंगे।”
भानवी ने अपने संदेश में लिखा, “उनके पाप का घड़ा भर चुका है। जो लोग हमें डरा रहे हैं, असल में वे न्याय से डरते हैं। ईश्वर सब देख रहे हैं, और मैं न्याय के लिए आखिरी सांस तक लड़ूंगी।”