ढाबे से किया गया एक कॉल बना कातिल पत्नी की गिरफ्तारी की वजह, ऐसे उजागर हुई हर साज़िश

राजा रघुवंशी हत्याकांड में फरार चल रही सोनम रघुवंशी आखिरकार गाजीपुर के एक ढाबे से गिरफ्तार हो गई। अपने भाई को किए एक फोन कॉल ने उसकी लोकेशन उजागर कर दी और पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

Sonam Raghuwanshi

Raja Raghuvanshi murder: देश को हिला देने वाले Raja Raghuvanshi हत्याकांड में आखिरकार फरार आरोपी पत्नी सोनम रघुवंशी पुलिस के हत्थे चढ़ गई। पति की हत्या के बाद से गायब सोनम की तलाश कई राज्यों की पुलिस कर रही थी। लेकिन एक ढाबे से किए गए 22 मिनट के फोन कॉल ने उसकी लोकेशन बता दी और पुलिस उसे गिरफ्तार करने में सफल रही। बताया जा रहा है कि सोनम ने अपने प्रेमी संग मिलकर राजा की हत्या की थी और खुद गायब हो गई थी। गाजीपुर के एक ढाबे से अपने भाई को किए कॉल ने उसकी पहचान उजागर कर दी। यह कॉल न केवल पुलिस को बड़ी सफलता दिलाने वाला साबित हुआ, बल्कि हत्या की गुत्थी को भी सुलझाने में अहम कड़ी बना।

ढाबे पर मांगी मदद, मिली गिरफ्तारी की ओर पहली कड़ी

गाजीपुर जिले के वाराणसी-गाजीपुर हाईवे पर स्थित ‘काशी ढाबा’ पर देर रात एक महिला थकी-हारी सी आई और मदद की गुहार लगाने लगी। वह महिला कोई और नहीं, बल्कि सोनम रघुवंशी थी, जिस पर अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या का आरोप था। ढाबे के मालिक साहिल यादव ने बताया कि सोनम ने एक महिला से फोन मांगा, लेकिन मना करने पर वह उनके पास आई। जैसे ही उसने नंबर डायल कर अपने भाई से बात की, वह रोने लगी। ढाबे की महिलाओं ने उसे चाय-बिस्कुट दिए, लेकिन उसने कुछ भी खाने से इनकार कर दिया और सिर्फ आराम करने की बात कही।

22 मिनट का कॉल, तीन राज्यों की पुलिस हुई एक्टिव

सोनम ने जिस नंबर पर कॉल किया, वह उसका भाई था जो इंदौर में रहता है। साइबर टीम पहले से सोनम के डिजिटल फुटप्रिंट्स पर नजर बनाए हुए थी। कॉल मिलते ही इंदौर पुलिस ने यूपी पुलिस और मेघालय SIT को अलर्ट किया। इस दौरान सोनम की लोकेशन गाजीपुर की पाई गई। GPS, वॉइस एनालिसिस और कॉल डिटेल्स से सोनम की पहचान पक्की हुई। यूपी पुलिस के एडीजी अमिताभ यश ने खुद पुष्टि करते हुए कहा कि सोनम को गाजीपुर से हिरासत में लिया गया और उसकी पहचान फोटो और वीडियो के जरिए अन्य राज्यों की पुलिस ने भी की।

पूरे प्लान की पोल एक गलती से खुली

जांच एजेंसियों का मानना है कि सोनम का यह फोन कॉल ही उसकी सबसे बड़ी गलती बन गया। मेघालय की SIT, इंदौर साइबर टीम और सर्विलांस यूनिट पहले से अलर्ट पर थीं। सोनम की आवाज, नंबर और लोकेशन सभी डिजिटल डेटा से मिलते ही उसे ट्रैक कर लिया गया। गाजीपुर पुलिस ने उसे वन स्टॉप सेंटर में रखा है, जहां उससे पूछताछ जारी है।

हत्या का शक और अब सच्चाई की तलाश

Raja Raghuvanshi और सोनम हनीमून पर गए थे। 23 मई को सोनम गायब हो गई और 2 जून को राजा की लाश मेघालय की खाई में मिली। पुलिस को शक है कि यह प्रेम संबंधों की वजह से किया गया प्लान था, जिसमें सोनम और उसका प्रेमी शामिल थे। अब सोनम से लगातार पूछताछ की जा रही है, ताकि हत्या के पीछे की असली मंशा, पूरी प्लानिंग और उसके प्रेमी की भूमिका उजागर हो सके।

यह मामला अब तीन राज्यों की पुलिस के लिए बड़ा सुराग बन चुका है और अगले कुछ दिनों में इससे जुड़े कई और खुलासे होने की उम्मीद है।

मोदी सरकार के 11 साल : पद्म पुरस्कार से सम्मानित हस्तियों ने गिनाईं उपलब्धियां, बताया हर क्षेत्र में हो रहा विकास

Exit mobile version