Ramji Lal Suman : समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के घर पर हमले के बाद उत्तर प्रदेश का राजनीतिक माहौल और गरमाता जा रहा है। इस घटनाक्रम के बीच सपा ने चेतावनी दी है कि अगर इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की जाती, तो वे ईद के बाद पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन करेंगे। वहीं, सपा सांसद ने राणा सांगा पर अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगने से इनकार करते हुए कहा कि इतिहास को नकारा नहीं जा सकता। इसके साथ ही उन्होंने राज्यसभा के सभापति से अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग भी की है।
‘माफी नहीं मांगूंगा…’ राणा सांगा पर बयान को लेकर अड़े सपा सांसद रामजी लाल सुमन, सुरक्षा बढ़ाने की मांग की
Rana Sanga row: समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन ने गुरुवार को स्पष्ट किया कि वह राणा सांगा पर अपनी टिप्पणी के लिए माफी नहीं मांगेंगे, क्योंकि इतिहास को नकारा नहीं जा सकता। उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने राज्यसभा के सभापति से मुलाकात की और उन्हें इस स्थिति से अवगत कराया है।
