नोएडा के सेक्टर-120 स्थित आम्रपाली जोडिएक में मंगलवार शाम एक शख्स ने तेजी से कार चलाते हुए सोसायटी के गेट पर खड़े सिक्यॉरिटी इंचार्ज को टक्कर मारकर घायल कर दिया था। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ शख्स दिखाई दे रहा है उसका नाम नीरज सिंह है। कंपनी में जनरल मैनेजर जीएम के पद पर तैनात है। उसी कंपनी में काम करने वाली एक महिला ने नीरज के उपर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था।
थाना सेक्टर 113 की पुलिस टीम नीरज को गिरफ्तार करने के लिए सोसायटी पहुंची थी। पुलिस के आने की सूचना आरोपी को लग गई , जिसके बाद वह गाड़ी में बैठकर सोसायटी से भागने लगा। नीरज को जब सोसायटी के सिक्योरिटी इंचार्ज अशोक माली न रोकने की कोशिश की तो उसने सिक्योरिटी इंचार्ज को टक्कर मार दी और फरार हो गया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

पीड़ित ने नीरज सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। फिलहाल पुलिस की टीम ने आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। नीरज के परिजनों ने ऑफ कैमरा बात करते हुए बताया कि नीरज को कोर्ट से रिलीफ मिल गई थी, लेकिन पुलिस ऑर्डर की हार्ड कॉपी मांग रही थी। जिस कारण नीरज को भागना पड़ा । थाना प्रभारी ने बताया आरोपी जीएम के खिलाफ आईपीसी की धारा 279, 427, 338 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। साथ ही सिक्यॉरिटी इंचार्ज का मेडिकल कराया जा रहा है। पुलिस की एक टीम फरार आरोपी के दबिश में लगी हुई।