Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
रिश्ते हुए तार-तार...बीमा क्लेम  हड़पने के लिए मां को उतारा मौत के घाट... बेटी दामाद अपराध में शामिल

रिश्ते हुए तार-तार…बीमा क्लेम  हड़पने के लिए मां को उतारा मौत के घाट… बेटी दामाद अपराध में शामिल

Greater Noida : उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में पैसों के लालच में एक बेटी और दामाद ने मिलकर अपनी ही मां की हत्या कर दी और घटना को हादसा दिखाने के लिए रसोई गैस खोल आग लगा दी।

क्या है पूरी घटना

ग्रेटर नोएडा के दनकौर में महज 15 लाख रुपये हड़पने के लिए एक बेटी ने ही अपने पति के साथ मिलकर अपनी बुजुर्ग मां की हत्या कर दी। मामला दनकौर कोतवाली क्षेत्र के चपरगढ़ गांव का है।  बेटे का आरोप है कि बहन और जीजा ने हत्या की वारदात को अंजाम देकर , इसे हादसे का रूप देने की कोशिश की।  आरोप है कि हादसे का रूप देने के लिए रसोई में शव डाला और गैस सिलिंडर का पाइप निकालकर आग लगाकर फरार हो गए। पुलिस के अनुसार, 60 वर्षीय चपरगढ़ गांव निवासी वीरमा कई सालों से झाझर रोड पर बेटे विपिन, बहू और दो पोतों के साथ रह रही थी। वीरमा की दो बेटियों की शादी हो चुकी है। एक साल से बेटा और बहू दिल्ली रहने लगे थे, जबकि पोते ऋषभ और आरंभ दादी के साथ ही रहते थे। वीरमा ने करीब 16 कमरों को किराये पर दिया हुआ है। वीरमा एक कमरे में अपने पोतों के साथ सो रहीं थीं। सुबह जब शशि नाम की किरायेदार रसोई से पानी लेने गई तो रसोई का बाहर से दरवाजा बंद था और वीरमा जली हुई अवस्था में पड़ी थीं।

भाई ने ही अपनी बहन पर लगाए हत्या के आरोप

वीरमा के बेटे विपिन ने बड़ी बहन मीनू पर मां की हत्या कर जलाने का आरोप लगाया।  कुछ दिन पहले विमला के पति की मृत्यु हो गई थी। पति का एक्सीडेंटल बीमा था, बीमा के 14 लाख रुपए बुजुर्ग महिला वीरमा को मिले थे। बेटे का आरोप है कि पिता की मृत्यु के बाद बीमे के 14 लाख रुपये वीरमा ने अपने बेटे विपिन को दे दिए थे। जिस बात का  मीनू ने कड़ा विरोध कर कई दिन तक नाराजगी जताई थी और कुछ महीने पहले मीनू ने मां का भी 15 लाख रुपये का बीमा करा दिया था। इस 15 लाख रुपये को हड़पने के लिए ही मीनू और जीजा महावीर ने मां की हत्या कर हादसे का रूप देने के लिए रसोई में बंद कर आग लगा दी।

वीरमा को हो चुका था क़त्ल का आभास

विपिन ने पुलिस को बताया कि रात वो दिल्ली में था। रात के लगभग नौ बजे मां वीरमा ने उसे कॉल कर कहा था कि मीनू उसे मार सकती है। जल्दी घर आकर मीनू के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा दो। बेटे की शिकायत पर पुलिस ने बहन-जीजा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। डीसीपी अमित कुमार का कहना है कि जांच में मां का बीमा क्लेम हड़पने और पिता का बीमा क्लेम भाई को देने के विवाद में आरोपी दंपती के वारदात अंजाम देने की बात सामने आई है। पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

Exit mobile version