उत्तर प्रदेश: अमेठी में दर्दनाक सडक हादसे (Road Accident) हुआ है, यहां रोडवेज की बस आजमगढ़ से लखनऊ जा रही थी, इसी दौरान अमेठी के कमरौली थाना क्षेत्र के रोड नंबर 4 पर खड़े ट्रक से तेज रफ्तार रोडवेज बस टकरा गई.
इस हादसे में बस में सवार एक यात्री की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि इस हादसे (Bus Road Accident) में आधा दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे है. हालांकि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है.
इस बीच हादसे में आधा दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसके बाद घायलों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दो यात्रियों की हालत ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दी है. अमेठी के कामरौली इलाके में रोडवेज की तेज रफ्तार बस की सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा जाने से कई लोगों को गंभीर चोटें आई हैं.
वहीं, मृतक के बेटे ने बताया कि उसके पिता शाहगंज से लखनऊ के लिए बस पकड़े थे, रात करीब 11 बजे फोन आया कि एक्सीडेंट (Road Accident) हो गया है. फिर जब हम यहां आए तो पता चला कि ट्रॉमा सेंटर में उसकी मौत हो गई है,
आज लखनऊ से फ्लाइट थी, वह सऊदी अरब जा रहा था, इस दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. उधर, डॉ प्रदीप का कहना है, कि हमारे पास कुल 6 लोग आए थे, जिसमें 3 लोगों को रेफर कर दिया गया है और तीन लोगों का इलाज कर घर भेज दिया गया है, बाकी एक की मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें – Twin Towers: जोरदार विस्फोट से 12 सेकेंड में मलबे में होगा तब्दील, 3,700 किलो विस्फोटक का होगा इस्तेमाल, जानें प्लान