UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के सरौली गांव के रहने वाले नरेश राय नाम के व्यक्ति ने कई अपशब्द लिखकर विवादित पोस्ट बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिस पर अब हिंदू संगठन ने मामले की शिकायत तुरंत ही पुलिस से की जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी नरेश राय ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, भगवान श्री कृष्ण, और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बारे में अपशब्द लिखकर फेसबुक और व्हाट्सएप पर वायरल कर दिया। इसके अलावा कई अन्य राजनैतिक और जातिगत टिप्पणियां भी की जिसको लेकर हिंदूवादी संगठन इसका अब विरोध कर रहा है और मामले की शिकायत करते हुए बरेली पुलिस को ट्वीट कर इस संबंध मे जानकारी दि जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम देते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि थाना क्षेत्र सिरौली में एक व्यक्ति ने अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर कुछ राजनैतिक, धार्मिक और जातिगत के बारे में टिप्पणी की थी। वहीं थाना सिरोली में अभियोग धारा 295 आईपीसी और आई एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है तथा अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस प्रशासन ने दी हिदायत
इन दिनों त्योहारी सीजन पर तरह तरह के पोस्ट वायरल होते हैं। पुलिस प्रशासन ने लोगों को सख्त हिदायत दी है कि किसी भी अनजान पोस्ट को फॉरवर्ड करने से पहले यह जरूर देखें की पोस्ट कोई विवादित तो नहीं है। यह पोस्ट को शेयर करने से किसी की भावना को आहत तो नहीं हो रही यदि ऐसा होता है तो पोस्ट भेजने वालों पर कानूनी कार्रवाई होना तय है। बता दें कि इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तमाम कई ऐसे पोस्ट वायरल हो रहे हैं जिसमें हिंदू देवी देवताओं का मजाक बनाया जा रहा है। तो कई धार्मिक परंपराओं का भी मजाक बनाया जा रहा है इस पर लोग कमेंट भी कर रहे हैं और आगे भी फॉरवर्ड कर रहे हैं। पुलिस प्रशासन ने इस तरह के पोस्ट पर टिप्पणी न करने और इन को आगे न फॉरवर्ड करने के लिए अपील की है।