अमरोह। 21वीं सदी है लेकिन आज भी लोग अंदविश्वास के जाल में फंसे हुए है। जिसके एवज में घृणित मानसिकता के प्राणी बड़ी वारदात को अंजाम देते है। अक्सर आपने ने सुना होगा कि तांत्रिक क्रियाओं से मासूम की बलि दे दी जाती है कि ऐसा करने से जीवन की समस्याएं सही हो जाएंगी।
ताजा मामला यूपी के अमरोहा से है जहां संतान की चाहत में एक चाची हैवान बन गई। दरअसल महिला की तीन संतान पैदा हुई थी लेकिन तीनों की मौत हो गई।
SP ने हत्याकांड का किया खुलासा
जिसके बाद महिला ने की किसी तांत्रिक के कहने पर तांत्रिक क्रियाओं से मासूम की बलि चढ़ा दी। महिला ने पहले मासूम की गला दबा कर हत्या कर दी उसके बाद छोटे से बच्चे के छोटे-छोटे टुकड़े कर दिए। आपको बता दें की मासूम की उम्र महज 2 साल थी। हालांकि एसपी ने इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी चाची और तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया है। कत्ल से जुड़ा तांत्रिक क्रियाओं का सामान भी पुलिस ने बरामद किया है।
पहले तीन बार बच्चे नहीं हुए
वहीं इसी बीच एसपी आदित्य लांग्हे ने बताया कि बच्चे की चाची ने तांत्रिक नसीम अली के साथ मिलकर हत्या की घटना को अंजाम दिया है। महिला ने इससे पहले भी बच्चे की चाहत में तांत्रिक क्रियाओं की सहारा लिया था। पहले तीन बार बच्चे नहीं हुए थे। जिसके बाद संतान की चाहत में चाची ने बच्चे की बलि देने के चक्कर में बच्चे हत्या कर दी। फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव मलकपुर निवासी किसान रमेश सिंह दो साल का बेटा यश 22 अगस्त को घर से गायब हो गया था। यश की मां पशुओं का चारा लेने जंगल गई थी। इस दौरान बच्चा घर से गायब हो गया। पुलिस ने बच्चे की तलाश की तो 24 अगस्त को मासूम का शव गांव से 200 मीटर की दूरी पर गन्ने के खेत में मासूम का क्षत-विक्षत पैर व कुछ अंग बरामद हुए थे।
ये भी पढ़े-Sambhal: अस्पताल की पहली मंजिल पर चढ़ी भैंस, घंटों मशक्कत के बाद रस्सी बांधकर बाहर निकाला