Saharanpur News: चोरों के हौसले अब काफी बढ़ गए हैं, और वे मंदिरों को भी अपने निशाने पर ले रहे हैं। हाल ही में कई शहरों से मंदिरों में चोरी की घटनाओं के वीडियो सामने आए हैं। इसी के चलते उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से भी एक चोरी का वीडियो सामने आया है, जहां रेलवे स्टेशन के निकट स्थित शनि मंदिर से चोर ने शिवलिंग पर रखे चांदी के नाग को चुरा लिया।
इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक चोर आता है, चांदी के नाग को प्लास्टिक के थैले में भरकर फरार हो जाता है। घटना के बाद मंदिर परिसर और कमेटी में हड़कंप मच गया है।
(Saharanpur News ) इस घटना के बाद लोगों ने पुलिस से जल्द कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश शुरू कर दी है। इससे पहले कानपुर में एक शिव मंदिर से चोर ने कलश चुराया था, और जुलाई में मुंबई के विट्ठल मंदिर से भी चांदी का मुकुट चुराया।
यह भी पढ़े : UP Weather Update : यूपी मे मौसम का बदला मिजाज, नोएडा, मेरठ, गाजियाबाद, समेत