यूपी कि सहारनपुर में पश्चिम बंगाल एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। जहां एसटीएफ ने मदरसे पर छापेमारी की है। छापेमारी करते हुए मदरसे में पढ़ रहे छात्र को गिरफ्तार किया था। युवक का नामहसनाथ शेख बताया जा रहा है। दरअसल युवक मदरसे में पढ़ता है। लेकिन अब छात्र के अलकायदा से संपर्क निकल रहे थे। जिसके चलते आरोपी पर एसटीएफ ने नकेल कसते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मोस्ट वांटेड सूची में था आरोपी
वहीं आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल एसटीएफ ने इससे पहले एक्यूआईएस सदस्य फैजल अहमद उर्फ शाहिद मजूमदार को 11 सितंबर को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से गिरफ्तार किया गया था। मूल रूप से बांग्लादेश का रहने वाला अहमद लंबे समय से कोलकाता पुलिस और पश्चिम बंगाल पुलिस दोनों की मोस्ट वांटेड सूची में था।
कोलकाता पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को कहा कि एसटीएफ ने मालदा जिले के एक निवासी को गिरफ्तार किया है। जो भारतीय उपमहाद्वीप में अल-कायदा का सक्रिय सहयोगी था। दो महीने से भी कम समय में कोलकाता पुलिस एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार किया जाने वाला यह एक्यूआईएस का छठा सदस्य है। वह मूल रूप से बांग्लादेश का रहने वाला है।
दोनों ब्रेनवॉश करने जिम्मेदार
अहमद लंबे समय से कोलकाता पुलिस और पश्चिम बंगाल पुलिस दोनों की मोस्ट वांटेड सूची में था। अहमद से एसटीएफ के अधिकारियों को हसनाथ शेख के बेंगलुरु में ठिकाने के बारे में पता चला। जिसके बाद उसे भी एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। के एक पुलिस अधिकारी ने पुष्टि की, “दोनों एक्यूआईएस के स्लीपर सेल के लिए ब्रेनवॉश करने और नए सिरे से भर्ती करने के लिए जिम्मेदार थे। वहीं गिरफ्तारी के बाद आरोपी फैजल को लेकर पश्चिम बंगाल एसटीएफ अपने साथ ले गई है।
ये भी पढ़े-JEE साहब..’ड्यूटी नहीं शिकार की तलाश में रहते हैं’, जानें JEE पर बंदूक तानने का पूरा सच