Sambhal : उत्तर प्रदेश के संभल में 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान भड़की हिंसा के बाद प्रशासन ने कड़ा कदम उठाया है। अब मस्जिद के सामने खाली पड़ी जमीन पर नई पुलिस चौकी बनाई जाएगी। इसके लिए स्थान का चयन कर लिया गया है, और एडिशनल एसपी श्रीचंद्र और सीओ ने क्षेत्र का मुआयना भी कर लिया है।
संभल प्रशासन का बड़ा फैसला
एडिशनल एसपी श्रीचंद्र ने बताया कि सुरक्षा कारणों से इस स्थान पर पुलिस चौकी बनाने का निर्णय लिया गया है। जल्द ही चौकी का निर्माण कार्य शुरू होगा। जब एएसपी पुलिस बल के साथ जामा मस्जिद पहुंचे, तो मस्जिद कमेटी और आसपास के कुछ लोग अपनी जमीन के दस्तावेज लेकर वहां आए। उनका दावा है कि चौकी के लिए चिह्नित स्थान उनकी जमीन है। प्रशासन ने इस दावे की जांच का आश्वासन दिया है।
पुलिस ने चौकी निर्माण के लिए चयनित स्थान को चूने से चिह्नित कर लिया है। यह कदम शाही जामा मस्जिद में हुए विवादित सर्वेक्षण के बाद उत्पन्न तनाव को देखते हुए उठाया गया है। अदालत के आदेश पर किए गए इस सर्वे में दावा किया गया था कि मस्जिद के स्थान पर पहले हरिहर मंदिर था।
मस्जिद के बाहर भड़क उठी हिंसा
सर्वे के दौरान 24 नवंबर को मस्जिद के बाहर हिंसा भड़क उठी। भीड़ ने पुलिस टीम पर पथराव, फायरिंग और गाड़ियों को जलाने जैसी घटनाएं कीं। स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और फायरिंग की। इस हिंसा में चार युवकों की मौत हुई।
पुलिस ने अब तक इस मामले में लगभग 50 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है और 90 अन्य की तलाश जारी है। प्रशासन का मानना है कि पुलिस चौकी की स्थापना से क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखने में मदद मिलेगी।