ड्यूटी पर जाते सिपाही की नाले में डूबकर मौत, चार साल की बच्ची भी जलभराव की भेंट — चंदौसी में नगर पालिका पर उठे सवाल

संभल के चंदौसी में बारिश से जलमग्न सड़क पर ड्यूटी पर जा रहे सिपाही की नाले में डूबकर मौत हो गई, वहीं रायसत्ती में चार साल की बच्ची भी खुले नाले में गिरकर जान गंवा बैठी।

Sambhal

Sambhal accident: चंदौसी नगर में सोमवार सुबह हुई मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया और दो दर्दनाक हादसों में दो जिंदगियां चली गईं। गणेश चौथ मेले में ड्यूटी पर जा रहे पुलिसकर्मी रजनीश कुमार की बाइक जलभराव के बीच फिसलकर खुले नाले में जा गिरी, जिससे उनकी मौत हो गई। वहीं रायसत्ती में चार साल की मासूम अर्चना भी खुले नाले में गिरकर जीवन गंवा बैठी। लगातार हो रही बारिश से शहर की सड़कें तालाब में तब्दील हैं और खुले नाले मौत का जाल बन चुके हैं। दोनों घटनाओं के बाद Sambhal नगर पालिका की लापरवाही को लेकर लोगों में आक्रोश पनप रहा है और जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग तेज हो गई है।

ड्यूटी पर जाते सिपाही की दर्दनाक मौत

चंदौसी कोतवाली क्षेत्र में चल रहे 21 दिवसीय गणेश चौथ मेले में तैनात पुलिसकर्मी रजनीश कुमार सोमवार सुबह करीब 10 बजे अपनी बाइक से ड्यूटी के लिए घर से निकले थे। लगातार हो रही बारिश के कारण सड़कों पर भारी जलभराव था। इसी बीच उनकी बाइक फिसलकर करीब 25 मीटर गहरे और चौड़े खुले नाले में जा गिरी। नाले की गहराई और तेज बहाव के कारण रजनीश बाहर नहीं निकल सके और डूब गए। Sambhal पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाया और काफी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही है।

चार साल की बच्ची भी बनी जलभराव की शिकार

दूसरी ओर, रायसत्ती थाना क्षेत्र के मोहल्ला लोधी सराय में रहने वाले ई-रिक्शा चालक राधेश अपनी पत्नी और बच्चों के साथ सोमवार सुबह मंदिर में दर्शन के लिए आया था। इसी दौरान उसकी चार साल की बेटी अर्चना खुले नाले में गिर गई। परिजनों और स्थानीय लोगों ने उसे ढूंढने का प्रयास किया और लगभग 150 मीटर दूर नाले में बच्ची दिखाई दी। उसे तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे क्षेत्र में मातम छा गया है।

लोगों में आक्रोश, नगर पालिका पर गंभीर आरोप

स्थानीय लोगों का कहना है कि Sambhal नगर पालिका की लापरवाही के कारण यह हादसे हो रहे हैं। चंदौसी में हल्की बारिश होते ही सड़कें तालाब बन जाती हैं और खुले नाले जानलेवा साबित हो रहे हैं। लोगों का आरोप है कि बरसों से इस समस्या का समाधान नहीं किया गया। नगर पालिका ईओ डॉ. मणि भूषण तिवारी ने बताया कि नालों की नपाई शुरू कर दी गई है और जल्द ही स्लैब डालकर इन्हें ढका जाएगा ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों। हालांकि, लोगों में गुस्सा कम नहीं हुआ है और वे ठोस कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।

Heavy Rain Alert in UP : यूपी में मूसलाधार बारिश का कहर, कौन से जिलों में जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट, कई जगह स्कूल बंद

Exit mobile version