CO Anuj Chaudhary News: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में तैनात सर्किल ऑफिसर (CO) अनुज चौधरी एक बार फिर अपने विवादित बयान को लेकर चर्चा में आ गए हैं। हाल ही में ईद और रामनवमी के मद्देनजर हुई शांति समिति की बैठक में दिए गए उनके बयान ने सांप्रदायिक सौहार्द और प्रशासनिक निष्पक्षता को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति ईद की सेवइयां खिलाना चाहता है, तो उसे होली की गुझिया भी खानी होगी। उनके इस बयान का वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आने लगीं। जहां कुछ लोगों ने इसे धार्मिक समानता की वकालत बताया, वहीं कई लोगों ने इसे एक खास समुदाय को निशाना बनाने वाला बयान करार दिया और कार्रवाई की मांग की।
संभल CO अनुज चौधरी ने कहा –
"अगर मेरा व्यक्तव्य इतना गलत था तो उसे हाईकोर्ट–सुप्रीम कोर्ट में क्यों चैलेंज नहीं किया। मुझे सजा करवाते"
"आप यदि ईद की सेवइयां खिलाना चाहते हो तो आपको गुझिया भी खानी पड़ेगी" pic.twitter.com/Q4J1DH0GPX
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) March 26, 2025
बयान पर समर्थन और विरोध के सुर
CO Anuj Chaudhary के बयान को लेकर दो पक्ष उभरकर सामने आए हैं। कुछ लोगों ने इसे एकता का प्रतीक मानते हुए उनका समर्थन किया। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, “बिल्कुल सही कहा गया है। हर धर्म को समान रूप से देखा जाना चाहिए।” वहीं, एक अन्य व्यक्ति ने कहा, “सभी को एक-दूसरे के त्योहारों का सम्मान करना चाहिए।”
हालांकि, कई लोगों ने इस बयान की आलोचना की। एक यूजर ने सवाल उठाया, “CO साहब को किसने यह अधिकार दिया कि वे इस तरह की बयानबाजी करें? क्या वे न्यायपालिका से ऊपर हैं?” समाजवादी पार्टी और अन्य विपक्षी दलों ने इसे भाजपा सरकार के प्रति वफादारी दिखाने का प्रयास बताया। सांसद जिया उर रहमान बर्क ने आरोप लगाया कि प्रशासनिक अधिकारी सरकार के एजेंट की तरह व्यवहार कर रहे हैं।
पहले भी विवादों में रह चुके हैं अनुज चौधरी
यह पहली बार नहीं है जब CO Anuj Chaudhary अपने बयानों को लेकर विवादों में घिरे हों। इसी महीने की शुरुआत में, होली और रमजान के दौरान शुक्रवार की नमाज एक ही दिन पड़ने पर उन्होंने कहा था कि जो लोग होली के रंगों से असहज हैं, वे उस दिन घर पर रहें। इस बयान के बाद भी उनकी कड़ी आलोचना हुई थी। समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता शर्वेंद्र बिक्रम सिंह ने इसे अल्पसंख्यकों के खिलाफ पूर्वाग्रह से ग्रसित बताया था।
प्रशासन की प्रतिक्रिया और भविष्य की स्थिति
संभल के पुलिस अधीक्षक (SP) कृष्ण कुमार ने स्पष्ट किया कि जिले में स्थिति शांतिपूर्ण बनी हुई है और किसी भी तरह की सांप्रदायिक अशांति नहीं है। लेकिन अनुज चौधरी के हालिया बयान ने प्रशासनिक निष्पक्षता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इस तरह के बयान प्रशासनिक अधिकारियों के संवैधानिक दायित्वों के खिलाफ हैं।
इस विवाद के बाद अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले पर कोई कार्रवाई करता है या नहीं। लेकिन यह स्पष्ट है कि CO Anuj Chaudhary के बयान ने एक बार फिर सांप्रदायिक सौहार्द के मुद्दे को हवा दे दी है।