उत्तर प्रदेश: डॉक्टर को भगवान का दूसरा रूप माना गया है. मरीज के जीवन की लाइन डॉक्टर के हाथों में होती है. लेकिन संभल के जिला अस्पताल (Sambhal District Hospital) में मौजूदा सीनियर डॉक्टर की हरकत कुछ और ही साबित करती हुई नजर आ रही है. दर्द से कराह रहे मरीज का इलाज करने की बजाय जिला अस्पताल में तैनात चिकित्सक पर शांत कराने के लिए मारपीट करने का गंभीर आरोप लगाया गया है.
इलाज की जगह जड़ दिए कई चाटे
दरअसल यह मामला संभल जिला अस्पताल का है. चंदौसी तहसील के कूढ़ फतेहगढ़ इलाके के ग्राम निवासी वीरेश कुमार के रीढ़ की हड्डी की गंभीर बीमारी से पीड़ित है. उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. दो दिन पहले रीढ़ की हड्डी की बीमारी से पीड़ित वीरेश अत्यधिक दर्द के कारण जोर-जोर से कराह रहा था. इस बीच उसकी कराहने की अवाज सुनकर इमरजेंसी रूम से सीनियर डॉक्टर चमन प्रकाश उसके पास आए.
डॉक्टर ने पेशंट के चेहरे पर कई थप्पड़ जड़ दिए
इसके बाद, पेशेंट वीरेश कुमार दर्द को दवा देने के बजाय फटकार लगाते हुए उसके चेहरे पर कई थप्पड़ जड़ दिए. जब परिजनों ने थप्पड़ मारने का विरोध किया तो डॉक्टर ने उनके साथ भी बदसलूकी की. मरीज के परिजनों ने आरोपी चिकित्सक के दुर्व्यवहार की शिकायत जिला अस्पताल के प्रभारी चिकित्सक से की. इसके बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी तरन्नुम जहां को जिला चिकित्सा प्रभारी द्वारा पूरे मामले से अवगत कराया गया.
सीएमओ डॉक्टर पर कार्रवाई के दिए आदेश
इन सबके बीच, मुख्य चिकित्सा अधिकारी तरन्नुम जहां ने जिला अस्पताल पहुंचकर पीड़ित मरीज से पूरे मामले की जानकारी ली. आरोपी डॉक्टर को पीड़िता के सामने बुलाया कर उसकी पहचान भी करवाई. जिसके बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने आरोपी को फटकार लगाई. मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मामले की जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं. मरीज के साथ मारपीट की शिकायत पर सीएमओ ने जिला अस्पताल पहुंचकर पीड़िता से मामले की जानकारी ली, सीएमओ ने मामले की जांच कर आरोपी डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है.
इसे भी पढ़ें – Bihar: 8 साल में भक्तों ने खोला भगवान तक जाने का रास्ता, 1500 फीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बनाई 400 सीढ़िया