Sambhal: इंग्लिश मीडियम स्कूल की आड़ में कबाड़खाना! SDM और CO भी रह गए दंग, जांच के आदेश

यह मामला न केवल सरकारी भूमि पर अतिक्रमण का है, बल्कि शिक्षा के नाम पर चल रहे फर्जीवाड़े की ओर भी इशारा करता है। जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि इस स्कूल की आड़ में किस तरह का ‘खेला’ चल रहा था।

Sambhal

Sambhal, Uttar Pradesh: संभल जिले में अतिक्रमण हटाने पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों को एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसने सबको चौंका दिया। लक्षणगंज क्षेत्र में एक इंग्लिश मीडियम स्कूल, जो बाहर से पूरी तरह एक चालू शैक्षणिक संस्थान जैसा प्रतीत हो रहा था, उसके अंदर जाकर देखने पर पूरी सच्चाई सामने आ गई। SDM विनय मिश्रा और चर्चित ‘सिंघम’ CO अनुज चौधरी जब स्कूल के अंदर पहुंचे तो वहां पढ़ाई की जगह कबाड़ और गोबर मिला। इस रहस्यमयी स्कूल की स्थिति देख अधिकारियों ने तत्काल जांच के आदेश दे दिए। सवाल यह उठ रहा है कि क्या स्कूल की आड़ में कुछ और खेला चल रहा था?

छापे के दौरान खुली पोल

शनिवार को चंदौसी थाना क्षेत्र के लक्षणगंज इलाके में नगर पालिका की लगभग 6 बीघा सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई चल रही थी। SDM विनय मिश्रा और CO अनुज चौधरी की टीम बुलडोजर के साथ मौके पर पहुंची थी। यहां रजा-ए-मुस्तफा मस्जिद सहित लगभग 33 अवैध मकानों को चिन्हित कर खाली कराने की प्रक्रिया चल रही थी। तभी एक इंग्लिश मीडियम स्कूल पर अधिकारियों की नजर पड़ी, जिसका गेट बंद था और बाहर बोर्ड देखकर लगा जैसे यह रोज़ाना संचालित हो रहा हो।

स्कूल नहीं, था कबाड़खाना

जैसे ही Sambhal अधिकारियों ने स्कूल का ताला खुलवाया, भीतर का दृश्य देखकर सब हैरान रह गए। कक्षा कक्षों की जगह वहां कबाड़ और जानवरों का गोबर पड़ा था। ऐसा लग रहा था जैसे वहां वर्षों से पढ़ाई नहीं हुई हो। बाहर का बोर्ड जरूर चालू स्कूल का आभास दे रहा था, लेकिन अंदर की सच्चाई ने पूरे ढांचे पर सवाल खड़े कर दिए।

SDM ने दिए जांच के आदेश

SDM विनय मिश्रा ने मौके पर ही इस कथित स्कूल की जांच के आदेश दे दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यदि स्कूल महज़ दिखावे के लिए था और इसका प्रयोग किसी अन्य उद्देश्य के लिए हो रहा था, तो कार्रवाई की जाएगी। वहीं, CO अनुज चौधरी ने कहा कि पूरे अतिक्रमण क्षेत्र की बारीकी से जांच की जा रही है और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

Iran Israel conflict का बड़ा दिन: 10 शहरों में मिसाइलों की बरसात, युद्ध का खतरा और बढ़ा

Exit mobile version