Sambhal: Whatsapp से विदेशी गैंग को लीड़ करता था सरगना, 5 गिरफ्तार, 6 लग्जरी कार समेत तमंचे-कारतूस बरामद, ऐसे हुआ खुलास

उत्तर प्रदेश के जनपद संभल से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां एक सनसनीखेज मामले का खुलासा हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक संभल का एक सरगना विदेश में व्हाट्सएप कॉल और वीडियो कॉल से एक गैंग चलाता है। लेकिन वाहन चोरी के दौरान एक बड़े गैंग का खुलासा हुआ है।

बता दें कि लग्जरी गाड़ियों सहित 300 गाड़ियों की चोरी की वारदात का कबूल के एसपी चक्रेश मिश्रा नें खुलासा किया है। वहीं संभल पुलिस ने वाहन चोर गैंग का भंडाफोड़ कर गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उनके पास से 6 लग्जरी गाड़ियां, तीन तमंचे व कारतूस भी बरामद किया गए है।

व्हाट्सएप कॉल से गैंग का संचालन

इस खुलासे में खास बात यह है कि व्हाट्सएप कॉल से सरगना विदेश में गैंग का संचालन करता करता है। फिलहाल पुलिस बाकी अपराधियों की तलाश कर रही है।

वहीं एसपी चक्रेश मिश्रा के निर्देश पर एसओजी क्राइम ब्रांच और पुलिस द्वारा सघन चेकिंग और प्लानिंग द्वारा यह गैंग हाथ आया है। इस गैंग का एक सरगना संभल का नूरी दीपा सराय का प्रधान भी है।

सरगना गांन गांव का प्रधान है

उत्तर प्रदेश के जनपद संभल लगातार कई मामलों में चर्चाओं  में रहता है। आज जिस तरह से खुलासा सामने आया है कि चौक आने वाला है। जिसका सरगना संभल दीपा सराय का रहने वाला है जो मिडिल ईस्ट में की किसी कंट्री में गैंग संचालित करता है। वहीं स्थानीय सरगना गांव दीपा सराय का प्रधान है। व्हाट्सएप के माध्यम से गेम चलाता है आरोपी मौजूदा गांव का प्रधान है।

इसी बीच पुलिस अधीक्षक मिश्रा ने बताया कि थाना नखासा के एसओजी टीम, क्राइम ब्रांच, स्थानीय पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। सारे छटा इनके गैंग का लीडर है जो व्हाट्सएप द्वारा गैंग से कांटेक्ट रहता है

ये भी पढ़े-Kanpur Accident: हादसे में जान गवाने वालों के परिजनों को 2 लाख और घायलों को 50 हजार का मुआवजा-PM मोदी का ऐलान

Exit mobile version