Sambhal Jama Masjid dispute: संभल में जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर रविवार को हुई हिंसा में पुलिस और स्थानीय भीड़ के बीच भारी संघर्ष हुआ। सर्वे के दौरान विरोध करने वाली भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया और वाहनों को आग के हवाले कर दिया, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। पुलिस ने स्थिति पर काबू पाने के लिए आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज किया। इस हिंसा में बीस से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हो गए, जबकि कई नागरिक भी चोटिल हुए। एक युवक की मौत की भी खबर आई है, जिससे तनाव और बढ़ गया। स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा बलों को तैनात किया, लेकिन स्थिति अभी भी नियंत्रण से बाहर है। इस घटना के बाद, शहर में कई स्थानों पर कर्फ्यू जैसे हालात बने हुए हैं, जिससे आम नागरिकों की परेशानियों में इजाफा हुआ है।
ये संभल के एसपी कृष्णा विश्नोई हैं
ये कह रहे हैं कि ‘नेताओं के चक्कर में अपना भविष्य बर्बाद मत करो’
एकतरफ़ दंगाई हैं जो पुलिस और जामा मस्जिद सर्वे टीम पर पत्थर फेंक रहे हैं
दूसरी तरफ़ एसपी साहब हैं जो इतनी ज़िम्मेदारी से स्तिथि संभाल रहे हैं
फिर भी दंगाई न मानें तो ? pic.twitter.com/IyEzeyhhPK
— Abhay Pratap Singh (बहुत सरल हूं) (@IAbhay_Pratap) November 24, 2024
हरिहर मंदिर होने का दावा और बढ़ा विवाद
Sambhal मस्जिद के हरिहर मंदिर होने के दावे को लेकर पहले ही माहौल गर्म है। हिंदू पक्ष का आरोप है कि 1529 में मुगल शासक बाबर ने यहां मंदिर को तोड़कर मस्जिद बनवाई थी। याचिकाकर्ता और सुप्रीम कोर्ट के वकील विष्णु शंकर जैन ने कोर्ट में दावा किया कि यह स्थान उनकी धार्मिक आस्था का केंद्र है।
संभल में शाही मस्जिद के सर्वे का जमकर विरोध
प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर जमकर किया पथराव
पुलिस ने 6 दंगाइयों को किया गिरफ्तार
मस्जिद के पिछले इलाके में स्थिति तनाव पूर्ण,
मौके पर पुलिस बल की तैनातDIG मुनिराज, DM, SP मौके पर मौजूद@Uppolice#Sambhal @sambhalpolice pic.twitter.com/SytBb5YZK2
— Mohit Verma (@MohitVermaNews) November 24, 2024
इस दावे के आधार पर, संभल जिला कोर्ट ने जामा मस्जिद का एडवोकेट कमिश्नर सर्वे कराने का आदेश दिया था। पिछले दिनों मस्जिद में भारी सुरक्षा के बीच सर्वे किया गया था। अब खबर है कि सर्वे टीम एक बार फिर मस्जिद का निरीक्षण कर सकती है। कोर्ट ने टीम को एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है।
सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की अपील
पत्थरबाजी और सर्वे को लेकर बढ़ते विवाद ने इलाके में तनाव की स्थिति पैदा कर दी है। हिंदू पक्ष का दावा और मुस्लिम पक्ष की नाराजगी ने प्रशासन के सामने बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है। प्रशासन ने किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया है।
स्थानीय धार्मिक नेताओं और Sambhal प्रशासन ने मिलकर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। पुलिस का कहना है कि हर तरह की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है, और कानून-व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
संभल की जामा मस्जिद के इर्द-गिर्द जारी विवाद ने स्थानीय लोगों को दो धड़ों में बांट दिया है। प्रशासन और पुलिस के लिए यह चुनौतीपूर्ण स्थिति है। इलाके में फिलहाल शांति बनाए रखने के प्रयास जारी हैं।
यहां पढ़ें: आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी पुलिस कमिश्नर का करेंगे घेराव, इस तारीख तक का दिया समय