‘पत्थरबाजों पर लाठीचार्ज की कार्रवाई सही…’,महिला के बयान पर गुस्साए पति ने दिया तीन तलाक

महिला के इस बयान पर उसका पति भड़क गया और उसने उसे तीन तलाक दे दिया। अब महिला ने इस मामले में मुरादाबाद के एसएसपी से शिकायत की है।

Sambhal Incident

Sambhal Incident

Sambhal Incident: यूपी के संभल में हुई हिंसा पर चर्चा इस दिशा में आगे बढ़ी कि एक पति-पत्नी के बीच तलाक हो गया। दरअसल, महिला इस बात का समर्थन कर रही थी कि संभल में हिंसा फैलाने वाले दंगाइयों और पत्थरबाजों पर पुलिस द्वारा किया गया लाठीचार्ज बिल्कुल सही था। महिला के इस बयान पर उसका पति भड़क गया और उसने उसे तीन तलाक दे दिया। अब महिला ने इस मामले में मुरादाबाद के एसएसपी से शिकायत की है। मामले में केस भी दर्ज हो गया है, तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि, संभल हिंसा के चलते एक महिला और उसके पति के बीच तलाक हो गया। इसकी वजह महिला द्वारा संभल हिंसा के दौरान पत्थरबाजों पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज का समर्थन करना बताया जा रहा है। पत्नी के इस बयान से नाराज पति ने उसे तीन तलाक दे दिया। पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत मुरादाबाद एसएसपी से की है। पुलिस का यह भी कहना है कि महिला संभल दंगे से जुड़ा वीडियो देख रही थी। पति के मना करने के बाद भी जब पत्नी ने वीडियो देखना बंद नहीं किया तो उसने उसे तीन तलाक दे दिया।

ये भी पढ़े: समाधान दिवस में समस्या लेकर पहुंची महिला पर भड़के DM, बोले- मां-बेटी को जेल भेजो, क्या है मामला?

मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला के मुताबिक महिला ने 2021 में अपने पहले पति को तलाक देकर मोहल्ले के ही युवक से निकाह कर लिया था। युवक महिला के साथ गुरुग्राम में रहने लगा लेकिन दोनों के बीच झगड़ा हो गया। पीड़िता के मुताबिक उसके और पति के बीच संभल हिंसा को लेकर बात हुई थी। तभी पति ने मामूली बात पर महिला को तीन तलाक दे दिया। महिला ने कहा था कि संभल में दंगा और पथराव करने वालों पर लाठीचार्ज सही था। यह सुनते ही पति भड़क गया और उसे तीन तलाक दे दिया।

एसपी रणविजय सिंह ने क्या कहा?

एसपी सिटी रणविजय सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि महिला मोबाइल पर संभल की घटना से जुड़ा वीडियो देख रही थी। पति ने वीडियो देखने से मना किया लेकिन उसने वीडियो देखना बंद नहीं किया। इसी बात को लेकर पति ने तीन तलाक दे दिया। महिला ने तीन तलाक के अलावा अन्य आरोप भी लगाए हैं। उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

ये भी पढ़े: Khan Sir Admit: पुलिस हिरासत के बाद बीमार पड़े खान सर, ICU में डॉक्टर्स की टीम कर रही इलाज

Exit mobile version