Sambhal Viral: संभल नगर पालिका में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक महिला कर्मचारी ने बीच सड़क पर क्लर्क को चप्पलों से पीट डाला। मामला वेतन न मिलने को लेकर था, और यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई। वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई, और नगर पालिका प्रशासन भी हरकत में आया। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी (ईओ) ने महिला कर्मचारी से तत्काल स्पष्टीकरण मांगा है, वहीं पीड़ित क्लर्क ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। घटना चंदौसी के कोतवाली इलाके की है, जहां मंगलवार को यह हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अब जांच के बाद ही तय होगा कि दोष किसका है।
चप्पलों की बरसात: वायरल हुआ महिला कर्मी का वीडियो
उत्तर प्रदेश के Sambhal जिले में नगर पालिका की महिला कर्मचारी द्वारा एक क्लर्क की बीच सड़क पर चप्पलों से पिटाई करने का वीडियो सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। यह घटना चंदौसी के कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार सुबह करीब 11 बजे की बताई जा रही है। क्लर्क नरेश किसी काम से बाहर जा रहे थे, तभी महिला कर्मी रजनी ने उन्हें पीछे से धक्का देकर गिरा दिया और फिर चप्पलों से मारना शुरू कर दिया। वीडियो में क्लर्क सड़क पर गिरे हुए दिखाई दे रहे हैं जबकि महिला कर्मी गुस्से में उन पर चिल्ला रही है।
तनख्वाह नहीं मिली, भड़की महिला कर्मी
रजनी, जो स्व. दीपक सैनी की पत्नी हैं, नगर पालिका में चतुर्थ श्रेणी कर्मी के पद पर कार्यरत हैं। उनका आरोप है कि वेतन न मिलने की वजह से वह मानसिक रूप से परेशान थीं। उन्होंने क्लर्क नरेश पर वेतन रोकने और परेशान करने का आरोप लगाया है। हालांकि क्लर्क नरेश ने महिला पर झूठे आरोप लगाने और सार्वजनिक रूप से हमला करने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है।
प्रशासन ने मांगा जवाब, हो सकती है कार्रवाई
घटना के तुरंत बाद Sambhal नगर पालिका ईओ धर्मराज ने महिला कर्मचारी से स्पष्टीकरण मांगा और अनुशासनहीनता का मामला मानते हुए कार्रवाई की चेतावनी दी है। साथ ही Sambhal पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि वीडियो की जांच और दोनों पक्षों से बयान लेने के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।