मामले पर एडिशनल एसपी श्रीश चंद्र ने बताया, “चेकिंग के दौरान यह सामने आया कि कुछ लोगों ने मकान बनाकर मंदिर पर कब्जा कर लिया था। मंदिर की साफ-सफाई करवा दी गई है और जो लोग इस पर कब्जा किए हुए थे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मंदिर में भगवान शिव और हनुमान जी की मूर्तियां स्थापित हैं। कभी इस क्षेत्र में हिंदू परिवार रहते थे, लेकिन कुछ कारणों से उन्होंने इस स्थान को छोड़ दिया।”
यह भी पढ़ें : किसान आंदोलन में एक और बड़ा मोड़, शंभू बॉर्डर पर आंसू गैस के गोलों की बौछार
डीएम संभल, राजेंद्र पैंसिया ने बताया कि मंदिर के पास एक प्राचीन कुआं भी पाया गया है, जिसकी खुदाई की जा रही है। इसके अलावा, मंदिर के आसपास के इलाके में जो अतिक्रमण हुआ है, उसे ध्वस्त किया जाएगा।
कई घरों में पकड़ी गई बिजली चोरी
संभल में डीएम, एसपी और एएसपी ने शनिवार सुबह ही पुलिस और बिजली विभाग की टीमों के साथ पूरे इलाके में छापेमारी की। इस कार्रवाई के दौरान सैकड़ों घरों में बिजली के हीटर और गर्म पानी की रॉड से बड़े पैमाने पर बिजली चोरी की जा रही थी। इसके साथ ही इलाके की तीन मस्जिदों में भी बिजली चोरी पकड़ी गई, जहां से घरों को बिजली सप्लाई की जा रही थी। एसपी केके बिश्नोई और डीएम ने मस्जिदों से बिजली चोरी होने की पुष्टि की है।