Sambhal News: संभल में हाल में हुई हिंसा और बिजली चोरी के मामलों में घिरे समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के द्वारा किए गए अतिक्रमण पर अब कार्रवाई शुरू हो गई है। प्रशासन और नगर पालिका की संयुक्त टीम ने उनके घर के बाहर नालियों पर बनी सीढ़ियों को बुलडोजर से तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार प्रशासन और नगर पालिका की टीम सांसद बर्क के घर पहुंची और वहां सीढ़ियों को ध्वस्त करने की कार्रवाई की।
बिजली विभाग ने लगाया जुर्माना
संभल से सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर बिजली चोरी का आरोप है। बिजली विभाग ने उन पर 1.91 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है और उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई है। साथ ही, सांसद के घर की बिजली भी काट दी गई है। बिजली विभाग के एसडीओ संतोष त्रिपाठी ने बताया कि जब टीम ने सांसद बर्क के घर के मीटर की रीडिंग की जांच की तो वह शून्य पाई गई। इसके बाद विभाग की ओर से उन्हें नोटिस भेजा जाएगा। यदि 15 दिनों के भीतर जुर्माने की राशि जमा नहीं की गई, तो विभाग आरसी जारी करेगा।
ये भी पढ़े: Mahakumbh 2025 : इन 10 खास तिथियों पर स्नान से मिलेगी आशीर्वाद और पुण्य की वर्षा, होंगे अद्भुत लाभ
एएसपी श्रीशचंद्र ने क्या कहा?
एएसपी श्रीशचंद्र ने बताया कि बिजली विभाग ने रिपोर्ट दी है कि सपा सांसद के पिता ने बिजली जांच के दौरान धमकी दी है। इस संबंध में तहरीर मिली है। साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। मालूम हो कि गुरुवार सुबह भारी पुलिस बल के साथ बिजली विभाग की टीम संभल के समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के दीपासराय स्थित घर पहुंची थी। बताया जा रहा है कि बिजली विभाग की टीम तीन दिन पहले लगे स्मार्ट मीटर की जांच करने पहुंची थी ताकि यह पता लगाया जा सके कि इन दिनों में कितने यूनिट बिजली की खपत हुई।