Sambhal News: संभल के चंदौसी में बावड़ी की खुदाई से लगातार नई खोजें सामने आ रही हैं। हर दिन कुछ नया उजागर हो रहा है। इसी क्रम में बावड़ी की खुदाई आज भी जारी रहेगी, ताकि पूरी संरचना सामने आ सके और हर रहस्य से पर्दा उठ सके। खुदाई के दौरान अब एक बड़ा सुरंग नजर आया है। सोमवार को वहां एक और कूप का पता चला। गौरतलब है कि संभल के इस क्षेत्र में पहले मंदिर फिर कुआं और अब प्राचीन बावड़ी के रहस्य का खुलासा हुआ है।
21 दिसंबर को बावड़ी (Sambhal News) की खुदाई शुरू हुई और अगले दिन 22 दिसंबर को 5 फीट की खुदाई में जमीन के नीचे एक भवन का स्ट्रक्चर मिला। 23 दिसंबर को खुदाई के दौरान और तस्वीरें सामने आईं जिसमें जमीन के नीचे एक लंबी सुरंग दिखाई दी। सुरंग के रहस्य को उजागर करने के लिए प्रशासन ने आगे भी खुदाई जारी रखने का फैसला लिया है।
यह भी पढ़े: UP rain alert: यूपी में बारिश और ठंड का कहर, दिल्ली की हवा अब भी जहरीली
कोर्ट में कब पेश होगी सर्वे रिपोर्ट?
चंदौसी में बावड़ी की खुदाई के साथ-साथ, शाही जामा मस्जिद को लेकर कोर्ट की सर्वे रिपोर्ट पर भी लोगों की नजरें टिकी हैं। यह रिपोर्ट आज 24 दिसंबर 2024 पेश की जानी थी लेकिन तकनीकी कारणों से इसकी तारीख आगे बढ़ा दी गई है। एडवोकेट कमिश्नर रमेश राघव ने बताया कि रिपोर्ट 90% पूरी हो चुकी है और इसे 2 या 3 जनवरी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सर्वे रिपोर्ट अंतिम चरण में है और कुछ तकनीकी सुधार किए जा रहे हैं। पिछली सुनवाई के दौरान 9 दिसंबर को कोर्ट कमिश्नर ने 15 दिन का समय मांगा था जिसकी अवधि आज खत्म हो रही है। गौरतलब है कि यूपी के संभल में स्थित जामा मस्जिद के स्थान को लेकर श्रीहरिहर मंदिर होने का दावा किया गया है।