Sambhal News : उत्तर प्रदेश के संभल जिले में रहने वाली सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर महक और परी एक बार फिर विवादों में घिर गई हैं। दोनों युवतियों पर इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अश्लील कंटेंट पोस्ट करने और गाली-गलौज भरे वीडियो वायरल करने का आरोप लगा है। पुलिस ने इस मामले में सख्ती दिखाते हुए दोनों समेत उनके दो अन्य सहयोगियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। ये दोनों सहयोगी अमरोहा जिले के रहने वाले हैं और महक-परी के साथ मिलकर कंटेंट बनाते थे।
बताया जा रहा है कि महक और परी असमोली थाना क्षेत्र के गांव शहबाजपुर की निवासी हैं। वे ‘महक परी 143’ नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से अश्लील वीडियो पोस्ट कर रही थीं, जिनमें न सिर्फ अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल किया गया, बल्कि छोटे कपड़े पहनकर मर्यादाओं को ताक पर रखते हुए वीडियो शूट किए गए। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे थे, जिससे आम लोगों में गुस्सा देखने को मिला।
धार्मिक नगरी की छवि को नुकसान पहुंचाने का आरोप
स्थानीय निवासियों का कहना है कि इन वीडियो के माध्यम से न केवल सामाजिक शालीनता का अपमान किया गया, बल्कि धार्मिक और सांस्कृतिक रूप से प्रतिष्ठित संभल जिले की साख को भी ठेस पहुंची है। लोगों ने इसको लेकर सोशल मीडिया पर नाराज़गी जाहिर करते हुए पुलिस को टैग कर शिकायतें दर्ज कराईं। मामले की गंभीरता को देखते हुए संभल पुलिस की मीडिया सेल ने तुरंत संज्ञान लिया और असमोली थाने में जांच प्रक्रिया शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें : 2027 तक सीएम योगी के सचिव बने रहेंगे IRSS अधिकारी अमित…
जांच में पुष्टि होने पर कांस्टेबल मोहित चौधरी की ओर से तहरीर दी गई, जिसके आधार पर महक और परी के खिलाफ IT एक्ट की धारा 67 और भारतीय दंड संहिता की धारा 294बी के तहत एफआईआर दर्ज की गई। थाना प्रभारी राजीव मलिक ने बताया कि पुलिस ने दोनों युवतियों के घर पर दबिश दी, लेकिन वे पहले ही फरार हो चुकी थीं। फिलहाल, पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है।
एसपी ने दी जानकारी
संभल के एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने जानकारी दी कि सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो अपलोड करने और समाज में गलत संदेश फैलाने के चलते कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि महक और परी अपने दो अमरोहा निवासी साथियों के साथ मिलकर इंस्टाग्राम पर रील्स बना रही थीं, जो आपत्तिजनक थीं। उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 296बी और IT एक्ट की धारा 67 के तहत केस दर्ज किया गया है।
एसपी बिश्नोई ने यह भी स्पष्ट किया कि इन सभी आरोपियों द्वारा सोशल मीडिया पर डाले गए आपत्तिजनक वीडियो को हटवाया जाएगा और आगे भी ऐसी हरकत करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, दोनों युवतियों की गिरफ्तारी के लिए दबिशें जारी हैं।