Sambhal News: पिछले तीन महीनों में जिले में बिजली चोरी के मामलों को लेकर पुलिस ने 1250 एफआईआर दर्ज की हैं। इन मामलों में अब तक कुल 5 करोड़ 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। खास तौर पर संभल (Sambhal News) में बीते दो दिनों के भीतर 90 एफआईआर दर्ज की गई हैं जिनमें 4 मस्जिदों और 1 मदरसे में बिजली चोरी के मामले पकड़े गए हैं। इन दो दिनों के दौरान करीब 1 करोड़ 75 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया है।
हाल ही में संभल की मस्जिदों, मदरसों और घरों में बड़े पैमाने पर बिजली चोरी पकड़ी गई थी जिसके बाद बिजली चोरी के खिलाफ अभियान को और तेज कर दिया गया है। इस अभियान के तहत डीएम और एसपी ने सुबह 5 बजे ही छापेमारी शुरू की। यह छापेमारी संभल सदर क्षेत्र के नखासा और दीपासराय इलाकों में बिजली चोरी के मामलों पर की गई जहां एक मस्जिद से बिजली चोरी के उपकरण बरामद हुए।
यह भी पढ़े: शराब के शौकीनों के लिए खुशखबरी, यूपी में इन खास दिनों पर रात 11 बजे तक खुलेंगे ठेके
बिजली चोरी पर 1250 मामले दर्ज