Sambhal News : संभल जिले में एक बार फिर योगी सरकार का बुलडोजर एक्शन में नजर आया। इस बार निशाना बना एक कब्रिस्तान, जिसे नगर पालिका और ग्राम पंचायत की बंजर भूमि पर अवैध रूप से बनाया गया था। प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कब्रिस्तान की कई कब्रों को ध्वस्त कर दिया।
बताया जा रहा है कि यह अवैध निर्माण करीब 10 से 15 साल पुराना था और लगभग एक बीघा जमीन पर फैला हुआ था। यह जमीन नगर पालिका और ग्राम पंचायत की बताई जा रही है। स्थानीय लोगों ने इस पर कब्रिस्तान का निर्माण कर अवैध कब्जा कर लिया था।
प्रशासन ने की सख्त कार्रवाई
इस कार्रवाई का नेतृत्व एसडीएम वादना मिश्रा और तहसीलदार धीरेंद्र प्रताप सिंह ने किया। पुलिस बल और राजस्व विभाग की टीम के साथ पहुंचकर प्रशासन ने पहले जमीन की पैमाइश कराई, फिर बुलडोजर की मदद से अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया।
यह भी पढ़ें : अब न रोड टैक्स, न रजिस्ट्रेशन फीस, सरकार का इलेक्ट्रिक वाहनों पर आया…
जिलाधिकारी राजेंद्र पैसिया और पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। प्रशासन का कहना है कि कानून व्यवस्था बनाए रखने और सरकारी भूमि को कब्जे से मुक्त कराने के लिए यह कदम जरूरी था।
जांच में जुटी टीम
तहसीलदार धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि इस मामले की गहराई से जांच की जा रही है। जो भी लोग इस अवैध कब्जे के लिए जिम्मेदार पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल जमीन को कब्जा मुक्त करा लिया गया है। यह कार्रवाई सदर कोतवाली क्षेत्र के कागज़ी सराय, मंडी किशन दास सराय इलाके में की गई। प्रशासन की सख्त कार्रवाई के बाद स्थानीय लोगों में हलचल है, जबकि कुछ लोगों ने इस कदम का विरोध भी किया।