डीके यादव, कुशीनगर। जनपद के हाटा नगर पालिका परिषद में बनी मदनी मस्जिद को लेकर विवाद गहरा गया है। इस मामले में हिन्दूवादी नेता ने सीएम योगी आदित्यनाथ से इसकी शिकायत की थी, और आरोप लगाया था कि मस्जिद का निर्माण सरकारी जमीन पर कराया जा रहा है, मुख्यमंत्री के संज्ञान में मामला आने के बाद स्थानीय प्रशासन के हाथ पैर फूल गए जिसके बाद राजस्व विभाग की टीम ने मस्जिद की पैमाइश की। पैमाइश के बाद इसकी रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी
2 डीएसपी के साथ कई थानों की पुलिस रही मौजूद
इस मामले में हिन्दूवादी नेता रामबदन सिंह ने मुख्यमंत्री से मिलकर मामले की शिकायत की थी। रामबदन सिंह के मुताबिक पुलिस चौकी की जमीन, नगरपालिका की जमीन औऱ नजूल की जमीन पर अवैध तरीके से अतिक्रमण करके मस्जिद का निर्माण किया गया है। जिसके बाद हरकत में आए प्रशासन ने मस्जिद की पैमाइश की। इस दौरान दो क्षेत्राधिकारियों समेत कई थानों की पुलिस मौजूद रही। शांति व्यवस्था कायम रहे इसके लिए फ्लैग मार्च भी किया गया
मुस्लिम पक्ष की दलील, झूठे हैं आरोप, दिखाए कागजात
वहीं हिन्दू पक्ष के दावों से उलट मुस्लिम पक्ष की अपनी दलील है, मुस्लिम पक्ष के मुताबिक उन लोगों ने मस्जिद निर्माण के लिए 32 डिस्मिल जमीन खरीदी है। मुस्लिम पक्षकारों ने कागजात के साथ प्रशासन के सामने सबूत भी पेश किए। हाटा तहसील की राजस्व टीम के सामने पैमाइश के वक्त ये दस्तावेज पेश किए गए, जिसे लेकर अभी तहसील प्रशासन ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।