Sambhal Jiya Ur Rehman Bark: उत्तर प्रदेश के संभल से समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद जिया उर रहमान बर्क पर बिजली विभाग ने 1 करोड़ 91 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। बिजली चोरी के आरोप में उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई है। गुरुवार सुबह बिजली विभाग की टीम भारी पुलिस बल के साथ सांसद के घर पहुंची और जांच के दौरान दो मीटरों में छेड़छाड़ (टेम्परिंग) के सबूत पाए। विभाग ने उनकी बिजली आपूर्ति भी काट दी। वहीं, सांसद बर्क ने इन आरोपों को साजिश करार दिया है और कहा कि वे अपनी कौम के हक की आवाज उठाते रहेंगे।
बिजली विभाग की कार्रवाई
Sambhal बिजली विभाग ने सांसद बर्क के घर पर लगे पुराने मीटरों को सील कर जांच के लिए लैब भेजा था। जांच में यह पाया गया कि मीटर को बायपास कर अवैध रूप से बिजली का उपयोग किया गया। इसके बाद विभाग ने सांसद पर विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत मामला दर्ज कराया। इसके अलावा, उनके पिता ममलुकुर रहमान बर्क पर सरकारी अधिकारियों को धमकाने का आरोप लगाया गया है।
Sambhal के पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि बिजली विभाग की टीम सुबह दीपा सराय स्थित बर्क के घर पर पहुंची थी। जांच के दौरान उनके पिता ने अधिकारियों को धमकी दी और सरकारी काम में बाधा पहुंचाई। इस घटना का वीडियो भी विभाग ने रिकॉर्ड कर लिया।
सांसद जिया उर रहमान बर्क ने इन आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताते हुए कहा कि यह साजिश उनके हक और इंसाफ की लड़ाई को दबाने के लिए की जा रही है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “मेरी कौम के साथ अन्याय हो रहा है। मैं हमेशा उनके अधिकारों के लिए लड़ता रहूंगा। यह वक्त भी गुजर जाएगा, और सच सबके सामने आएगा।”
आगे की प्रक्रिया
Sambhal बिजली विभाग ने जुर्माने की रकम जमा करने के लिए नोटिस भेजने की तैयारी की है। अगर रकम तय समय पर जमा नहीं की गई, तो विभाग आरसी जारी करेगा। विभागीय अधिकारी संतोष त्रिपाठी ने पुष्टि की है कि यह कार्रवाई पूरी तरह से नियमों के तहत की गई है।
इस घटना के बाद संभल की राजनीति में हलचल मच गई है। सपा समर्थकों ने इस कार्रवाई को बदले की भावना से प्रेरित बताया, जबकि विपक्षी दल इसे न्यायसंगत ठहरा रहे हैं।