संभल सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क थाने पहुंचे.. SIT से हो रही पूछताछ, मकान विवाद में बढ़ी मुश्किलें

Ziaur Rahman Barq

Ziaur Rahman Barq: उत्तर प्रदेश के संभल हिंसा मामले में विशेष जांच टीम (SIT) की पूछताछ के लिए समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद जियाउर्रहमान बर्क थाने पहुंच गए हैं। इससे पहले उन्होंने कहा, “मैं कानून और संविधान में विश्वास रखता हूं। न्यायपालिका में मेरी आस्था है। आज मेरी तबियत ठीक नहीं थी, डॉक्टर ने आराम की सलाह दी, लेकिन फिर भी मैं जा रहा हूं ताकि पुलिस को लगे कि मैं जांच में सहयोग कर रहा हूं।”

सांसद बर्क पर लगा साजिश के आरोप 

23 मार्च को जामा मस्जिद कमेटी के सदस्य जफर अली की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में उसने सांसद बर्क की संलिप्तता का दावा किया था। पुलिस की केस डायरी में 24 नवंबर की हिंसा को जफर अली और बर्क की साजिश बताया गया है। इस आधार पर सांसद को नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया गया। पिछले दिनों जांच टीम ने बर्क के मकान की नपाई पूरी की जिसमें भारी पुलिस बल तैनात रहा ताकि माहौल खराब न हो।

यह भी पढ़े: सरकारी नौकरी के लिए पति का ‘कत्ल’, बिजनौर में एक और ‘मुस्कान’ गिरफ्तार

मकान निर्माण को लेकर हैं विवाद

मकान निर्माण को लेकर बर्क पर कई बार नोटिस जारी हो चुके हैं। बिना नक्शा पास कराए निर्माण के आरोप में एसीडएम ने जांच कमेटी गठित की थी जिसे 22 मार्च तक रिपोर्ट सौंपनी थी लेकिन समयसीमा पूरी नहीं हो सकी। अब 5 अप्रैल को संसद में सुनवाई से पहले जांच कमेटी अपनी रिपोर्ट एसडीएम को सौंपेगी। फरवरी में जवाब दाखिल करने में देरी पर एसडीएम वंदना मिश्रा ने बर्क पर 500 रुपये का अर्थदंड लगाया था।

पुलिस कार्रवाई और स्थिति

एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने पहले कहा था कि धारा 41(ए) के तहत नोटिस जारी कर बर्क से पूछताछ होगी ताकि हिंसा से पहले और बाद की उनकी बातचीत का पता चल सके। संभल हिंसा में बर्क (Ziaur Rahman Barq) नामजद अभियुक्त हैं जबकि जफर अली को गिरफ्तार कर मुरादाबाद जेल भेजा जा चुका है। बर्क की ओर से जांच में सहयोग की बात कहने के बावजूद यह मामला राजनीतिक और कानूनी रूप से गर्माता जा रहा है।

Exit mobile version