संभल हिंसा पर बीजेपी सांसद का आया पलटवार, कहा- अखिलेश और उनकी पार्टी साजिश का हिस्सा…

सांसद बृजलाल ने कहा कि उनकी पार्टी के सांसद संभल में हैं। उनके लोग सुनियोजित तरीके से सड़कों पर उतरे। उनके लोग तुर्कों और पठानों के वर्चस्व की लड़ाई लड़ रहे थे।

Sambhal violence

Sambhal violence

Sambhal violence: मंगलवार को लोकसभा में संभल मामले पर चर्चा हुई। समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव ने संभल हिंसा को एक सुनियोजित साजिश बताया। उन्होंने कहा कि इस घटना के लिए जिम्मेदार पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को निलंबित किया जाना चाहिए। साथ ही ऐसे अधिकारियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए। अखिलेश के इन बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा सांसद बृजलाल ने कहा, अखिलेश यादव और उनकी पार्टी साजिश का हिस्सा हैं।

मामले को लेकर भाजपा सांसद बृजलाल ने कहा कि उनकी पार्टी के सांसद संभल में हैं। उनके लोग सुनियोजित तरीके से सड़कों पर उतरे। उनके लोग तुर्कों और पठानों के वर्चस्व की लड़ाई लड़ रहे थे। अखिलेश यादव पर कोई विश्वास नहीं करता। वह जिस तरह का नैरेटिव बना रहे हैं, वह किसी को स्वीकार्य नहीं है।

ये भी पढ़े:  रिसर्च में सामने आया Heart Attack के बढ़े मामलों का सच, ‘दिल’ की धड़कन पर मंसूड़ों के बैक्टीरिया लगा रहे ‘ब्रेक’

मस्जिद में हुए सर्वे को लेकर बोले अखिलेश

कन्नौज से सपा सांसद अखिलेश यादव ने लोकसभा में शून्यकाल के दौरान कहा, संभल में हिंसा की घटना एक सुनियोजित साजिश के तहत अंजाम दी गई। संभल में लोग सालों से भाईचारे के साथ रह रहे हैं। यह घटना आपसी भाईचारे को खत्म करने की कोशिश है। शाही जामा मस्जिद में हुए सर्वे का जिक्र करते हुए अखिलेश ने कहा, भाजपा और उसके सहयोगी बार-बार देश के कोने-कोने में खुदाई की बात करते हैं। इससे देश की सौहार्द, भाईचारा और गंगा-जमुनी संस्कृति खत्म हो जाएगी। एक बार कोर्ट के आदेश पर मस्जिद के अंदर सर्वे का काम पूरा करने वाले अधिकारी कुछ दिन बाद दोबारा सर्वे के लिए वहां पहुंचे। इस दौरान उनके पास कोर्ट का कोई आदेश भी नहीं था।

पुलिस फायरिंग में 5 निर्दोष लोगों की मौत

अखिलेश ने आरोप लगाया कि जब अधिकारी दोबारा वहां पहुंचे तो सूचना मिलने पर स्थानीय लोग भी मस्जिद पहुंच गए। उन्होंने कार्रवाई का कारण जानना चाहा तो पुलिस ने बदसलूकी की। इससे नाराज कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। इसके बाद पुलिस फायरिंग में 5 निर्दोष लोगों की मौत हो गई।

ये भी पढ़े: देवेंद्र फडणवीस का नाम CM पद के लिए लगभग तय, बीजेपी नेता सुधीर मुनगंटीवार का दावा

Exit mobile version