Sambhal youth death संभल में पुलिस हिरासत में युवक की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया। पत्नी ने आरोप लगाया कि पुलिस ने जानकारी दिए बिना पति को धमकाकर पकड़ा और दवाई तक नहीं खाने दी।
सोमवार को संभल में एक युवक की मौत के बाद हंगामा मच गया। बताया जा रहा है कि पुलिस ने युवक को किसी मामले में पकड़कर चौकी लाया था। उसकी तबीयत बिगड़ गई, लेकिन कोई मदद नहीं दी गई। मौत की खबर मिलते ही परिजन गुस्से में आ गए और हंगामा करने लगे। हालात ऐसे हो गए कि पुलिसकर्मी मौके से भाग खड़े हुए।
मौके पर पहुंचे एएसपी ने किसी तरह हंगामा शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा।
पत्नी का आरोप, नहीं दी जानकारी
मृतक की पत्नी ने बताया कि पुलिस बिना कोई वजह बताए उनके पति को पकड़कर ले गई। जब उन्होंने पुलिस से पूछा कि किस मामले में पकड़ा गया है, तो कोई जानकारी नहीं दी। उल्टा धमकी देते हुए चौकी ले गए।
महिला ने बताया कि उनके पति की तबीयत खराब थी, लेकिन दवा भी नहीं खाने दी। कुछ समय बाद पुलिसकर्मी शव को छोड़कर भाग गए। आसपास के लोगों ने उन्हें खबर दी, तब जाकर वे मौके पर पहुंचीं। शव चौकी में जमीन पर पड़ा था।
परिवार का आरोप पुलिस ने की मारपीट
परिजनों और स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस ने युवक के साथ मारपीट की, जिससे उसकी मौत हुई। हालांकि, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शुरुआती जांच में मौत का कारण हार्ट अटैक लग रहा है।
पुलिस अधीक्षक का बयान
पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सच्चाई सामने आएगी। अभी मामले की जांच चल रही है। एसपी ने भरोसा दिलाया है कि जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।