दहेज प्रथा पर एडीजे का बड़ा बयान, विवाह में दहेज लेना-देना है अपराध, होगी सजा

संतकबीरनगर। विवाह में दहेज लेना और देना, दोनों ही गंभीर अपराध हैं, जिन्हें समाज से खत्म करना जरूरी है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव और अपर जिला जज महेंद्र कुमार सिंह ने ए.एच. एग्री इंटर कॉलेज, दुधारा में आयोजित विधिक साक्षरता शिविर में यह बात कही।

Sant Kabir Nagar: संतकबीरनगर  विवाह में दहेज लेना और देना दोनों ही गंभीर अपराध हैं और इसे जड़ से मिटाने के लिए समाज को जागरूक होना चाहिए। यह बात जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव और अपर जिला जज महेंद्र कुमार सिंह ने कही। उन्होंने बुधवार को ए.एच. एग्री इंटर कॉलेज, दुधारा में आयोजित विधिक साक्षरता शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में यह जानकारी दी। Sant Kabir Nagar जिला जज अनिल कुमार वर्मा के निर्देशन में आयोजित इस शिविर का उद्देश्य लोगों को कानून के प्रति जागरूक करना था, खासकर दहेज प्रथा और घरेलू हिंसा जैसे मुद्दों पर।

Sant Kabir Nagar

महेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि कानून की जानकारी न केवल बड़ों बल्कि बच्चों के लिए भी आवश्यक है। उन्होंने स्कूलों में आंतरिक सुरक्षा समितियों के गठन पर जोर दिया ताकि घरेलू हिंसा जैसे अपराधों से निपटा जा सके। इस अवसर पर लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के चीफ अन्जय कुमार श्रीवास्तव ने उपस्थित छात्रों और अध्यापकों को विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली द्वारा संचालित योजनाओं का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी व्यक्ति संसाधनों के अभाव में न्याय से वंचित न हो।

यहां पढ़ें : दुर्गाबाड़ी में सनसनीखेज चोरी, श्याम खाटू इंटरप्राइजेज से गायब हुए करोड़ों के नकद और सामान

इस दौरान दुधारा थानाध्यक्ष जयप्रकाश दुबे ने भी लोगों को आश्वस्त किया कि Sant Kabir Nagar पुलिस हमेशा उनकी सहायता के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि किसी भी समय पुलिस थाने में आकर मदद ली जा सकती है। शिविर में विद्यालय के प्रधानाचार्य मुनीर अहमद और सहायक अध्यापक संजय द्विवेदी ने आगंतुकों का स्वागत किया और आभार व्यक्त किया।

इस कार्यक्रम में विद्यालय के अन्य अध्यापक और छात्रों की भी सक्रिय भागीदारी रही, जिसमें इस्तियाक अहमद, फ़सीउद्दीन, मो. युनुस, कमर आलम समेत कई छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Exit mobile version