फिल्म पठान को लेकर अब संत समाज भी इसके विरोध में उतर चुका है। संतो का कहना है कि मूवी में हिंदू समुदाय की भावनाओं को आहत किया गया। तो वहीं तपस्वी छावनी के महंत जगतगुरु परमहंस महराज का बड़ा बयान सामनें आया है।उनका कहना है कि यदि किसी भी सिनेमाघर में फिल्म चली तो उसे जला दिया जाएगा।
फिल्म को लेकर संतों का विरोध
दरहसल, कुछ दिनों पहले पठान फिल्म का एक गाना रिलीज हुआ था। फिल्म में अभिनेत्री का ड्रेस भगवा रंग का है। जिसके बाद से फिल्म को लेकर विरोध शुरु हो गया। अब खबर सुल्तानपुर से हैं जहां आज फिल्म पठान को लेकर सुल्तानपुर में भी संतों में खासा उबाल है।अयोध्या-प्रयागराज नेशनल हाईवे पर कूरेभार कस्बे स्थित हनुमान मंदिर के पास अयोध्या के संतों ने फिल्म का विरोध किया। संत बोलें ये भगवा रंग का अपमान है। और ये बार-बार बॉलीवुड की फिल्मों में हो रहा है!
बॉलीवुड में हमेशा हिंदू देवी-देवताओं का अपमान- परमहंस महराज
शुक्रवार को मथुरा, अयोध्या, प्रयागराज और आगरा जैसे शहरों में संतो ने फिल्म के अभिनेता शाहरूख खान पर देश की संस्कृति को नीचा दिखाने का आरोप लगाते हुए फिल्म और शाहरुख खान का पोस्टर जलाया। अयोध्या तपस्वी छावनी के महंत जगतगुरु परमहंस महराज ने फिल्म का विरोध करते हुए शाहरुख खान की आलोचना की। तपस्वी छावनी के महंत ने कहा कि बार-बार बॉलीवुड की फिल्मों में ही हिंदू देवी-देवताओं व भगवा का अपमान किया जा रहा है। यदि फिल्मों में हिंदू धर्म का अपमान नहीं खत्म हुआ तो बड़ा आंदोलन होगा। अयोध्या तपस्वी छावनी के महंत जगतगुरु परमहंस महराज ने कूरेभार पहुंच कर फिल्म पठान के अभिनेता का पोस्टर जलाते हुए पठान मूवी द्वारा हिंदू समुदाय की भावनाओं को आहत करने का भी आरोप लगाया। और लोगों से अपील की , कि सभी इस फिल्म का बहिष्कार करें!
सभी से इस फिल्म के बहिष्कार की अपील की
अयोध्या के तपस्वी छावनी महंथ जगत गुरु परमहंस शुक्रवार को कूरेभार कस्बे में स्थित हनुमानगढ़ी पहुँचे। वहां पहुंच उन्होंने बजरंग बली के दर्शन किए उसके बाद वह लोगों से मिले। इस दौरान उन्होंने कहा कि शाहरुख खान की आने वाली मूवी में भगवा रंग का अपमान हुआ है। इसलिए उन्होंने सभी से इस फिल्म के बहिष्कार की अपील करते हुए, फिल्म अभिनेता का पोस्टर जलाया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि किसी सिनेमाघर में यह फिल्म लगी तो उसे भी जला दिया जाएगा। इस दौरान हनुमानगढ़ी कूरेभार के अध्यक्ष ज्ञान चंद्र अग्रहरि, गोमती कसौधन, बजरंगी, संजीव अग्रहरि, हनुमान अग्रहरि, राम सजीवन वर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे।