Emergency Landing: लखनऊ एयरपोर्ट पर जेद्दा जा रहे सऊदी एयरलाइंस की क्यों हुई इमरजेंसी लैंडिंग पैसेंजर्स की सांस अटकी

लखनऊ से जेद्दा जा रहे सऊदी एयरलाइंस के विमान में उड़ान के बाद तकनीकी खराबी आ गई। केबिन प्रेशर बढ़ने पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। सभी यात्री सुरक्षित रहे।

Saudi airlines emergency landing Lucknow

Saudi Airlines Emergency Landing:उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब सऊदी एयरलाइंस के एक विमान को आपात स्थिति में वापस लैंड कराना पड़ा। यह विमान लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट से जेद्दा के लिए रवाना हुआ था। विमान में 12 क्रू मेंबर्स सहित कुल 275 यात्री सवार थे। उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद विमान में तकनीकी खराबी सामने आ गई, जिससे यात्रियों की चिंता बढ़ गई।
जानकारी के मुताबिक, जैसे ही विमान ने उड़ान भरी, केबिन का प्रेशर अचानक बढ़ने लगा। इसके कारण कॉकपिट में वॉर्निंग लाइट जल उठी। इस संकेत ने पायलट और क्रू मेंबर्स को सतर्क कर दिया। यात्रियों को जब इस स्थिति का आभास हुआ, तो कुछ समय के लिए डर का माहौल बन गया।

पायलट की सूझबूझ से टली बड़ी अनहोनी

स्थिति को संभालते हुए पायलट ने तुरंत एटीसी से संपर्क किया। पायलट ने विमान को हवा में ही चक्कर लगाते हुए हालात पर काबू पाने की कोशिश की। एटीसी सूत्रों के अनुसार, फ्लाइट एसवी-891 दोपहर 12:05 बजे लखनऊ से रवाना हुई थी। उड़ान के बाद गड़बड़ी का पता चलते ही पायलट ने करीब छह चक्कर हवा में लगाए।

हालात को देखते हुए पायलट दल ने यात्रियों की सुरक्षा को सबसे ऊपर रखते हुए वापस लखनऊ लौटने का फैसला लिया। दोपहर करीब 1:22 बजे विमान को सुरक्षित रूप से रनवे पर उतार लिया गया। जैसे ही इमरजेंसी लैंडिंग की सूचना मिली, एयरपोर्ट प्रशासन ने फुल इमरजेंसी घोषित कर दी।

तुरंत खाली कराया गया रनवे

एयर ट्रैफिक कंट्रोल को जैसे ही विमान से इमरजेंसी सिग्नल मिला, तुरंत रनवे खाली करा लिया गया। उस समय एक अन्य विमान उड़ान भरने की तैयारी में था, जिसे टैक्सी-वे पर भेज दिया गया। वहीं, लैंडिंग के लिए आ रहे अन्य विमानों को हवा में ही रोक दिया गया।

एहतियात के तौर पर मेडिकल टीम, एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड को अलर्ट कर दिया गया। विमान के सुरक्षित लैंड होते ही यात्रियों ने राहत की सांस ली। इसके बाद तकनीकी टीमों को विमान की जांच और मरम्मत के लिए बुलाया गया।

क्या थी तकनीकी दिक्कत?

जांच में सामने आया कि उड़ान के दो मिनट बाद ही विमान में तकनीकी खराबी दिखने लगी थी। केबिन प्रेशर बढ़ने से यात्रियों को परेशानी हो सकती थी। विशेषज्ञों के अनुसार, अधिक केबिन प्रेशर से कान में दर्द, ब्लड प्रेशर बढ़ना और गंभीर मामलों में कान के पर्दे को नुकसान पहुंचने का खतरा रहता है। इसी वजह से पायलट ने जोखिम न लेते हुए तुरंत इमरजेंसी लैंडिंग का फैसला किया।

शाम चार बजे फिर रवाना हुआ विमान

विमान की इमरजेंसी लैंडिंग के बाद सऊदी एयरलाइंस की तकनीकी टीम ने खराबी को दुरुस्त किया। पूरी जांच और जरूरी मरम्मत के बाद शाम करीब 4:00 बजे विमान को दोबारा जेद्दा के लिए रवाना कर दिया गया। हालांकि, इस दौरान यात्रियों में चिंता बनी रही, लेकिन पायलट और क्रू की तत्परता ने बड़ा हादसा टाल दिया।

Exit mobile version