अमित मणि त्रिपाठी, देवरिया। कहा जाता है कि मां अपने बच्चों के लिए कुछ भी कर सकती है। अपनी जान दे भी सकती है तो किसी की जान ले भी सकती है। एक ऐसी ही रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना का खुलासा देवरिया पुलिस ने आज किया। जिसमें अपनी बच्चे के ठीक होने के लिए एक मां ने अंध विश्वास में आकर दूसरे मां के कोख को बर्बाद कर दिया और निर्दयतापूर्वक एक मासूम बच्ची की हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
27 नवम्बर को झाड़ियों में खून से सनी मिली थी बच्ची
देवरिया जनपद के भटनी थाना क्षेत्र के भरहे चौराहा कस्बे में विगत 27 नवंबर को एक मासूम बच्ची का रक्तरंजित शव झाड़ियों में मिला। बच्ची की उम्र 10 से 12 वर्ष के आसपास थी। पूरा शव खून से लथपथ था और शव को झाड़ियों में छिपा कर रख दिया गया था। सूचना मिलते ही जनपद के पुलिस कप्तान सहित तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जांच में लग गए । आज पुलिस ने इस मामले में खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपियों के सच से हैरान रह गया हर कोई
आरोपियों ने सच बताया वह रोंगटे खड़े कर देने वाला है। आपको बता दें भरहे चौराहा कस्बे के रहने वाले अवधेश यादव के घर शादी थी । जिसमें मृतक बच्ची भी शामिल होने आई थी । वहीं अवधेश के मामा मामी भी शादी में शरीक हुए थे। मामा मामी यानी शेषनाथ यादव और सविता देवी इन दोनों का एक बच्चा संजय है। जो मानसिक रूप से बीमार रहता है जिसकी वजह से यह दंपति बराबर निराश रहते थे। और वह यूट्यूब समेत अन्य तरीकों के जरिए तंत्र मंत्र सीखने में लग गए इसी दौरान आरोपी ने बताया कि उन्हें स्वप्न आया कि अगर किसी नाबालिक की बलि दी जाएगी तो उसका मानसिक रूप से बीमार बच्चा ठीक हो जाएगा। फिर क्या था इस दंपति ने एक खतरनाक योजना बना ली और विगत 27 नवंबर को यह भी शादी समारोह में पहुंचे । जहां मृतक बच्ची भी शादी समारोह में शामिल होने के लिए आई थी।जो रिश्ते में इनकी नातिन लगती थी ।
रिश्तों का भी नहीं किया ख्याल, दे दी रिश्ते में नातिन की बलि
शेषनाथ और उसकी बीवी ने एक खतरनाक योजना बनाई और यह ठान लिया कि आज वह इस मासूम बच्ची की बलि देंगे । फिर क्या था रात को अवधेश यादव की दूसरी मकान जो गांव के बाहर थी। वहां यह बच्ची को बहला फुसलाकर कर ले गए और चाकू से उसका गला रेत दिया । तंत्र-मंत्र में यह बताया गया था कि बच्ची के शरीर से पांच जगह से खून चाहिए । तो हत्यारे ने बच्ची का गला काटा फिर पांच जगह पर चाकू मारा और उनका खून निकाल लिया। फिर बच्ची का शव उठाया और गांव के बाहर झाड़ियों में जाकर छिपा दिया।
पुलिस के आगे एक ना चली, पकड़े गए आरोपी दम्पति
पुलिस ने इस मामले में वर्कआउट करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । अब सवाल यह उठता है कि इस आधुनिक युग में आज भी हम कितने लाचार और जाहिल हैं, हमारी मानसिकता क्या है। यह घटना इस बात की गवाह है कि आज भी अंधविश्वास में घुट-घुट कर जी रहे हैं जिसका परिणाम सामने है मासूम की बलि चढ़ी।