ताजमहल का नज़ारा अब होटल रूम से! अटलपुरम टाउनशिप में बन रहा ये शानदार होटल

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 5 अगस्त को आगरा विकास प्राधिकरण (ADA) की अटलपुरम टाउनशिप का शुभारंभ करेंगे। इसी दौरान यह भी जानकारी मिली है कि अटलपुरम में एक कन्वेंशन सेंटर का निर्माण करने की योजना है।

Agra Development Authority

Agra Development Authority : आगरा विकास प्राधिकरण (ADA) द्वारा विकसित की जा रही अटलपुरम टाउनशिप का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 5 अगस्त को करेंगे। यह टाउनशिप ग्वालियर हाईवे पर ककुआ और भांडई क्षेत्र में बसाई जा रही है, जो ताजमहल से केवल 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इसी कारण, यहां प्रस्तावित होटल से ताजमहल का सुंदर नज़ारा स्पष्ट रूप से देखने को मिलेगा।

प्रस्ताव के अनुसार, इस टाउनशिप में पीपीपी मॉडल पर एक भव्य होटल बनाया जाएगा, जिसमें “ताज व्यू” नामक विशेष सुइट्स भी शामिल होंगे। खास बात यह है कि होटल की ऊपरी मंजिलों पर अतिथि कक्ष होंगे, जबकि नीचे के तल पर एक आधुनिक ऑडिटोरियम हॉल बनाया जाएगा।

अब अटलपुरम में बनेगा कन्वेंशन सेंटर

अंतरराष्ट्रीय स्तर के कन्वेंशन सेंटर की कमी को देखते हुए, पहले इसे एतमादपुर के मदरा क्षेत्र में 140 करोड़ रुपये की लागत से विकसित करने की योजना थी, लेकिन अब इसे अटलपुरम टाउनशिप में स्थानांतरित कर दिया गया है। यहां भांडई क्षेत्र में सार्वजनिक उपयोग की 5,000 वर्गमीटर भूमि पर तीसरे चरण में कन्वेंशन सेंटर का निर्माण होगा। परियोजना का डिजाइन मशहूर कंसल्टेंसी फर्म मैसर्स सिवका द्वारा तैयार किया जा रहा है, जिसमें ड्रॉइंग, डिजाइन और वैचारिक मॉडल शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : दिल्ली-NCR से इन शहरों तक चलेगी Uber की लग्जरी Motorhome! जानें कैसे करें…

मुख्यमंत्री का दौरा कार्यक्रम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार, 5 अगस्त को आगरा दौरे पर रहेंगे। वे जिले को 1,753 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। दोपहर 1:40 बजे वे अलीगढ़ से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होंगे और 2:00 बजे आगरा के खेरिया हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। इसके बाद वे सर्किट हाउस में रुकेंगे और फिर 2:40 से 3:40 बजे तक फिरोजाबाद में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभार्थियों को आवास आवंटन पत्र वितरित करेंगे। इसके पश्चात वे आगरा लौटकर कमिश्नरी कार्यालय में मंडलीय समीक्षा बैठक करेंगे, जहां जनप्रतिनिधियों और मंत्रियों के साथ बैठक भी निर्धारित है। इसी दौरान वे अटलपुरम टाउनशिप का विधिवत शिलान्यास करेंगे।

Exit mobile version