Shahjahanpur Death: शाहजहांपुर में चाइनीज मांझे ने ली सिपाही की जान, चाइनीज मांझे का कहर

शाहजहांपुर में ड्यूटी पर जा रहे सिपाही शाहरुख हसन की गर्दन चाइनीज मांझे से कटने से मौत हो गई। हादसा अजीजगंज में गर्रा पुल के पास हुआ, जिससे शहर में गहरा आक्रोश है।

Shahjahanpur

Shahjahanpur Chinese Manjha: शाहजहांपुर में चाइनीज मांझे का कहर एक बार फिर देखने को मिला। सिविल लाइन में तैनात सिपाही शाहरुख हसन की ड्यूटी जाते समय चाइनीज मांझे की चपेट में आकर मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा शनिवार दोपहर हुआ, जब शाहरुख बाइक से अजीजगंज इलाके में गर्रा पुल के पास से गुजर रहे थे। पतंग उड़ाने वाला बच्चा मांझे को खींच रहा था, तभी मांझे ने सिपाही की गर्दन को काट दिया। गंभीर रूप से घायल सिपाही को तत्काल मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना ने शहर में हड़कंप मचा दिया है। पुलिस और प्रशासन ने चाइनीज मांझे पर सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।

चाइनीज मांझे की चपेट में आई जिंदगी

शनिवार को Shahjahanpur सिविल लाइन में तैनात सिपाही शाहरुख हसन रोज की तरह बाइक से ड्यूटी पर जा रहे थे। जैसे ही वह गर्रा पुल के ढलान पर पहुंचे, एक पतंगबाज का चाइनीज मांझा उनकी गर्दन में फंस गया। चश्मदीदों के अनुसार, मांझे को खींचने से सिपाही की गर्दन तेजी से कटने लगी और वह मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़े। आसपास के लोगों ने उन्हें तुरंत मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, लेकिन तब तक उनकी जान जा चुकी थी।

जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त की और चाइनीज मांझे पर प्रतिबंध को लेकर सख्ती बरतने की बात कही। उन्होंने कहा, “लोगों को समझना चाहिए कि ऐसी घटनाएं उनके साथ भी हो सकती हैं। प्रशासन ने पहले भी चाइनीज मांझे पर कार्रवाई की है, लेकिन लोग इसे घरों में छिपाकर रखते हैं। अब और सख्त कदम उठाए जाएंगे।”

पुलिस अधीक्षक का बयान

Shahjahanpur पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने इसे बेहद दुखद घटना बताया। उन्होंने कहा कि सिपाही शाहरुख हसन की मौत दोपहर करीब 12:30 बजे हुई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि मामले में जो भी जरूरी कार्रवाई होगी, वह की जाएगी।

इस घटना ने शहर के लोगों को झकझोर कर रख दिया है। कई लोगों ने प्रशासन से चाइनीज मांझे की बिक्री और इस्तेमाल पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने की मांग की है। वहीं, चश्मदीद राकेश ने बताया कि यदि प्रशासन ने पहले सख्त कदम उठाए होते, तो ऐसी घटनाएं टाली जा सकती थीं।

यहां पढ़ें: Yogi instructions: संगम स्नान के लिए प्रदेश भर से चलेंगी बसें… मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का निर्देश
Exit mobile version