Shahjahanpur news: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के गदियाना मोहल्ले में रविवार की रात एक चौंका देने वाला दृश्य सामने आया, जब गलियों में अचानक एक मगरमच्छ नजर आया। इस नज़ारे से पूरे मोहल्ले में दहशत फैल गई। मगर कुछ स्थानीय युवकों ने अद्भुत साहस दिखाते हुए न केवल मगरमच्छ को पकड़ा, बल्कि उसका मुंह रस्सी से बांधकर उसे कार में बंद कर दिया। पूरी रात मगरमच्छ कार में ही रहा और सुबह होते ही वन विभाग को सूचना दी गई। इस घटना से संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद वन विभाग की टीम हरकत में आई और मगरमच्छ को अपने साथ लेकर चली गई। घटना के बाद वन विभाग की लापरवाही पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
यूपी : जिला शाहजहांपुर में एक मगरमच्छ आबादी में घुस आया। लोगों ने उसे पकड़ा और कार में बंद कर दिया। वन विभाग की टीम उसे रेस्क्यू करके ले गई। pic.twitter.com/k85NcrGIWq
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) August 5, 2025
मगरमच्छ को देखकर मच गया हड़कंप, कुत्तों की भौंक से मिली पहली जानकारी
गदियाना मोहल्ले में रविवार रात जब लोग अपने घरों में थे, तभी मोहल्ले में मौजूद कुत्तों ने अचानक जोर-जोर से भौंकना शुरू कर दिया। कुत्तों की इस बेचैनी को देखकर जब स्थानीय लोग बाहर निकले, तो उनकी आंखें फटी की फटी रह गईं। एक विशालकाय मगरमच्छ गलियों में घूम रहा था। देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ जुट गई। डर और हैरानी के बीच कुछ युवकों ने मगरमच्छ को काबू में करने की ठानी।
स्थानीय युवकों ने दिखाई दिलेरी, रस्सी से बांधा मुंह, कार में बंद किया
Shahjahanpur स्थानीय निवासी जितिन यादव और जीवेंद्र वाजपेयी अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचे। इन युवकों ने बिना किसी सुरक्षा उपकरण के मगरमच्छ को पकड़ने की कोशिश की। थोड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को जाल और रस्सी की मदद से पकड़ा गया और उसका मुंह मजबूती से बांध दिया गया। इसके बाद उसे मोहल्ले हयातपुरा स्थित एक युवक की कार में बंद कर दिया गया, जहां वह पूरी रात सुरक्षित रखा गया।
वन विभाग की लापरवाही, वीडियो वायरल होने के बाद जागी टीम
Shahjahanpur लोगों का कहना है कि मगरमच्छ मिलने की जानकारी वन विभाग को रात में ही दे दी गई थी, लेकिन काफी देर तक कोई भी कर्मचारी नहीं पहुंचा। मजबूर होकर युवकों ने ही पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया। जब सोमवार सुबह इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तब वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कार से मगरमच्छ को निकालकर अपने साथ ले गई। वहीं, जब इस मामले में डीएफओ से बात करने के लिए फोन किया गया, तो उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया।
बरसात और नाले के रास्ते मोहल्ले में आया मगरमच्छ
Shahjahanpur स्थानीय लोगों के अनुसार गदियाना मोहल्ला खेतों और एक बड़े नाले से घिरा हुआ है, जो गर्रा नदी से जुड़ा है। बरसात के मौसम में नदी और नालों का जलस्तर बढ़ जाता है, जिससे अक्सर जंगली जानवर रिहायशी इलाकों की ओर आ जाते हैं। आशंका जताई जा रही है कि यही रास्ता पकड़कर मगरमच्छ मोहल्ले की गलियों में आ पहुंचा। यह पहली बार नहीं है जब शाहजहांपुर के मोहल्लों में मगरमच्छ देखा गया हो — इससे पहले भी ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं।
इस घटना ने जहां स्थानीय युवकों की बहादुरी को उजागर किया, वहीं वन विभाग की निष्क्रियता पर भी सवाल खड़े किए हैं। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। लेकिन ऐसे मामलों में त्वरित सरकारी कार्रवाई और बचाव संसाधनों की उपलब्धता ज़रूरी है, ताकि भविष्य में किसी बड़ी दुर्घटना से बचा जा सके।