Shahjahanpur IAS Officer : शाहजहांपुर के पुवायां तहसील में हाल ही में तैनात किए गए आईएएस अधिकारी रिंकू सिंह का कार्यभार संभालते ही विवादों से सामना हो गया। तहसील परिसर में अनुशासन और स्वच्छता बनाए रखने को लेकर उन्होंने अधिवक्ताओं को कड़ी चेतावनी दी, जिससे विवाद की स्थिति बन गई। दरअसल, चार्ज संभालने के बाद एसडीएम रिंकू सिंह ने जब अधिवक्ताओं से बातचीत की, तो उन्होंने कहा कि अगर कोई परिसर में गंदगी करेगा या अनुशासन तोड़ेगा, तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी — यहां तक कि आवश्यकता पड़ी तो उठक-बैठक भी करवाई जा सकती है। इस बात से अधिवक्ता नाराज हो गए और माहौल गर्मा गया।
स्थिति को बिगड़ता देख, एसडीएम रिंकू सिंह ने खुद ही कान पकड़कर उठक-बैठक लगाई और कहा, “अगर मेरी बात से किसी को ठेस पहुंची है तो मैं माफी मांगता हूं।” इस दौरान बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष चंद्र शुक्ला और अन्य अधिवक्ताओं ने उन्हें ऐसा करने से रोका।
EWS प्रमाणपत्र विवाद बना विवाद की जड़
उल्लेखनीय है कि 25 जुलाई को ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र न बनने को लेकर अधिवक्ताओं और तहसीलदार राघवेश मणि त्रिपाठी के बीच विवाद हो गया था। इसके बाद से ही अधिवक्ता पूर्व एसडीएम चित्रा निर्वाल और तहसीलदार के स्थानांतरण की मांग को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं। इस पृष्ठभूमि में नए एसडीएम के आगमन पर पहले ही दिन संवेदनशीलता और सावधानी की ज़रूरत थी, लेकिन कठोर भाषा और अनुशासन की चेतावनी से मामला और बिगड़ गया।
यह भी पढ़ें : UPPSC और SSC ने जारी किए भर्तियों के विज्ञापन, युवाओं…
डीएम ने किया था रिंकू सिंह की तैनाती का फैसला
इस पूरे घटनाक्रम के बीच जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने दो दिन पहले पुवायां भेजे गए संयुक्त मजिस्ट्रेट रिंकू सिंह को एसडीएम का कार्यभार सौंपा। उनका उद्देश्य था कि स्थिति को संभालने के लिए एक सख्त और जिम्मेदार अफसर की तैनाती की जाए, लेकिन शुरुआत में ही पैदा हुए विवाद ने प्रशासन को असहज कर दिया है।