Shahjahanpur में भीषण सड़क हादसा: बाइक और ईको की टक्कर में 6 की दर्दनाक मौत, बाइक जलकर खाक

शाहजहांपुर के मदनापुर थाना क्षेत्र में सोमवार रात भीषण सड़क हादसा हो गया। बाइक और ईको वाहन की टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई। टक्कर के बाद बाइक में आग लग गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई।

Shahjahanpur

Shahjahanpur Accident: मदनापुर थाना क्षेत्र में सोमवार रात हुए इस भीषण हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। एक ही गांव के चार युवकों समेत छह लोगों की जान चली गई। बाइक और ईको वाहन की आमने-सामने भिड़ंत के बाद बाइक में आग लग गई। मृतकों में बरेली के दो निवासी और शाहजहांपुर के चार युवक शामिल हैं। हादसा इतना भयानक था कि मौके पर चीख-पुकार मच गई। घायलों को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन सभी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। हादसे के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

रात 11 बजे हुआ हादसा, बाइक में लगी आग

Shahjahanpur जिले के मदनापुर थाना क्षेत्र में सोमवार रात करीब 11 बजे ग्राम काबिलपुर पेट्रोल पंप से करीब 100 मीटर पहले ईको गाड़ी (UP 25 CE 6311) और डिस्कवर बाइक (UP 27 N 5104) की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक में तुरंत आग लग गई। ईको में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक सवार चार युवकों को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया। इलाज के दौरान चारों की मौत हो गई। इस हादसे में कुल छह लोगों की जान गई।

चार दोस्त एक साथ खत्म, गांव में मातम

मृतकों में ईको सवार सुधीर (40) और सोनू (18), निवासी करनपुरकलां, थाना फरीदपुर, बरेली शामिल हैं। बाइक सवार चारों युवक — रवि (20), आकाश (20), दिनेश (19) और अभिषेक (19) — शाहजहांपुर के थाना तिलहर क्षेत्र के नजरपुर कस्बा के निवासी थे। चारों युवक दोस्त थे और किसी काम से एक साथ निकले थे। परिजनों का कहना है कि वे रात को लौट रहे थे, तभी यह दर्दनाक हादसा हो गया।

उत्तर प्रदेश के 42 जिलों में बढ़े सर्किल रेट, किसानों को मिलेगा बेहतर मुआवजा

पुलिस ने शव मोर्चरी भिजवाए, जांच जारी

घटना के बाद Shahjahanpur पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ईको और बाइक के नंबरों के आधार पर परिजनों से संपर्क किया गया। सभी शवों को सीएचसी मदनापुर से किट बैग में रखकर जिला मोर्चरी भेजा गया। पुलिस हादसे की वजह का पता लगाने में जुटी है। प्रारंभिक जांच में बताया जा रहा है कि अंधेरे और तेज रफ्तार के कारण यह भीषण दुर्घटना हुई।

Shahjahanpur मृतकों की सूची

  1. सुधीर पुत्र ओमकार (40 वर्ष)
  2. सोनू पुत्र पुत्तुलाल (18 वर्ष)
  3. रवि पुत्र सूरजपाल (20 वर्ष)
  4. आकाश पुत्र राजू (20 वर्ष)
  5. दिनेश पुत्र भीमसेन (19 वर्ष)
  6. अभिषेक पुत्र मेवाराम (19 वर्ष)
Exit mobile version