Shahjahanpur News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां 15 दिनों से लापता 8 वर्षीय मासूम ऋतिक का कंकाल खेत में मिला है। 23 मार्च को घर से खेलते समय गायब हुआ ऋतिक पिछले दो हफ्तों से पुलिस की तलाश का विषय बना हुआ था लेकिन कल रात इस रहस्यमयी मामले में दुखद मोड़ आ गया।
क्या थी पूरी घटान
थाना परौर क्षेत्र के नारायण नगला गांव निवासी अजय राठौर के पुत्र ऋतिक 23 मार्च को सुबह 10 बजे खेलने के लिए घर से निकला था, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटा। चिंतित परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी। तीन दिन बाद ऋतिक की शर्ट घर से कुछ दूरी पर मिली, जिसके बाद पुलिस के लिए उसकी तलाश और चुनौतीपूर्ण हो गई। पिछले 15 दिनों से पुलिस की टीमें बच्चे की खोज में जुटी थीं, लेकिन परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।
कल रात 10 बजे पुलिस ने अजय राठौर (Shahjahanpur) को सूचना दी कि एक खेत में बच्चे का कंकाल मिला है। मौके पर पहुंचकर अजय ने देखा कि वहां एक रीढ़ की हड्डी, सिर का कंकाल, कुछ पसलियां और पजामा पड़ा था। आज सुबह फिर जांच के दौरान सिर के बाल, पैर की हड्डी और अंडरवियर मिला जिसे अजय ने अपने बेटे के रूप में पहचान लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़े: यूपी के इन तीन ज़िलों में लग रहा रोज़गार मेला..1900 पदों पर होगी भर्तियां.. जानें कैसें करे आवेदन
घटना पर पुलिस की कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया, “हमने घटनास्थल का निरीक्षण किया है और विशेष टीमें जांच में जुटी हैं। प्रारंभिक जांच में अपहरण और हत्या की आशंका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारण स्पष्ट होंगे।” पुलिस पड़ोसियों और रिश्तेदारों से भी पूछताछ कर रही है।
पुलिस ने शुरुआती जांच में की लापरवाही- मृतक का पिता
अजय राठौर ने कहा, “मेरा बेटा मेरे लिए सब कुछ था। उसे खोने का गम बर्दाश्त नहीं हो रहा। मैं पुलिस से अपराधियों को सख्त सजा दिलाने की मांग करता हूं।” परिजनों का आरोप है कि पुलिस शुरुआती जांच में लापरवाही बरती जिसके कारण समय पर सुराग नहीं मिल सका। यह घटना क्षेत्र में सनसनी फैला रही है, और पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।