Shahjahanpur News: एक हैरान करने वाला मामला उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से सामने आया है, जिसने दोस्ती पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यहां एक व्यक्ति ने अपनी सुहागरात का वीडियो खुद बनाया, लेकिन यह वीडियो उसके दोस्त के हाथ लग गया। पीड़ित का आरोप है कि उसके दोस्त ने धोखे से यह वीडियो प्राप्त किया और फिर उसे वायरल करने की धमकी देकर पैसे मांगने लगा।
शख्स ने खुद बनाया सुहागरात का वीडियो
पुलिस के अनुसार, आरोपी शिवम मिश्रा ने पिछले साल फरवरी में पीड़ित से वीडियो बनाने को कहा था। बाद में शिवम ने उस वीडियो को ब्लैकमेलिंग के लिए इस्तेमाल किया। अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) संजय कुमार ने बताया कि शिवम ने कई बार पैसे ऐंठे और जब पीड़ित ने पैसे देने से मना किया, तो उसने उसे धमकी दी कि वह वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देगा।
यह भी पढ़े: सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरे, रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे
दोस्त कर रहा था ब्लैकमेलिंग
पीड़ित (Shahjahanpur News) लगातार ब्लैकमेलिंग के कारण परेशान हो गया और अंततः उसने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने इस मामले में आरोपी शिवम मिश्रा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए और साक्ष्यों के आधार पर अन्य धाराएं भी जोड़ी जा सकती हैं।