Shamli News : शामली से चौसाना चौकी क्षेत्र के खोड़समा गांव में एक युवक द्वारा अपने नलकूप के कमरे पर ऑस्ट्रेलिया के झंडे के रंगों से पेंट करवाने के बाद विवाद खड़ा हो गया। इस घटना की फोटो और पोस्ट जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुईं, लोगों ने इसका कड़ा विरोध करना शुरू कर दिया। कई लोगों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर इस मुद्दे पर तीखी प्रतिक्रिया दी है।
उठे कई सवाल
यह विवाद तब भड़का जब पता चला कि चौसाना क्षेत्र के एक सिख युवक ने अपने खेत (Shamli News) के नलकूप वाले कमरे पर ऑस्ट्रेलियाई झंडे के रंग से पेंट करवाया और कमरे पर झंडे का चित्र भी बनवाया। इस पर एक व्यक्ति ने फोटो खींचकर इसे ‘एक्स’ पर डालते हुए टिप्पणी की कि भारत में रहते हुए किसी दूसरे देश का झंडा दिखाया और उसके रंगों का इस्तेमाल करना अनुचित है।
कार्रवाई की मांग
जैसे ही पोस्ट वायरल हुई, लोगों ने इसे किसी देश का अपमान बताते हुए कड़ी प्रतिक्रियाएं दीं। कई लोगों का कहना था कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई होनी चाहिए ताकि देश के सम्मान को ठेस न पहुंचे। इस घटना को लेकर लोगों का गुस्सा लगातार बढ़ रहा है।
यह भी पढ़े : CM Yogi : योगी आदित्यनाथ पहुंचे जौलीग्रांट अस्पताल, जाना मां का हालचाल
पुलिस जांच में जुटी
सोशल मीडिया पर बढ़ते विरोध को देखते हुए पुलिस और लोकल इंटेलिजेंस यूनिट (एलआईयू) ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है। खुफिया विभाग के अधिकारी युवक की पृष्ठभूमि और इस कदम के पीछे की मंशा का पता लगाने में जुटे हैं। पुलिस ने भी कहा है कि मामले की तहकीकात की जा रही है, और जांच के बाद ही उचित कार्रवाई की जाएगी।