एनकाउंटर में ढेर कुख्यात शार्प शूटर शाहरुख पठान, जनाजे में उमड़ी हजारों की भीड़, वायरल हुए वीडियो

मुजफ्फरनगर में पुलिस मुठभेड़ में ढेर हुए कुख्यात अपराधी शाहरुख पठान के जनाजे में हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी। गैंगस्टर के अंतिम संस्कार के वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिससे समाज में कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

Shahrukh Pathan

Shahrukh Pathan encounter: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में कुख्यात अपराधी और शार्प शूटर शाहरुख पठान मारा गया। हत्या, रंगदारी, डकैती और अपहरण जैसे दर्जनों संगीन मामलों में वांछित यह अपराधी मुख्तार अंसारी और संजीव जीवा जैसे गैंगस्टरों से जुड़ा हुआ था। शाहरुख की तलाश में यूपी पुलिस काफी समय से जुटी थी। रविवार देर रात छपार इलाके में हुई मुठभेड़ में वह मारा गया। लेकिन हैरानी तब हुई जब सोमवार को उसके जनाजे में हजारों लोग उमड़ पड़े। सोशल मीडिया पर जनाजे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे नई बहस शुरू हो गई है कि एक खूंखार अपराधी के लिए समाज में इस तरह की सहानुभूति क्यों और कैसे पनपती है।

शाहरुख पठान की तलाश थी लंबे समय से

मुजफ्फरनगर के खालापार निवासी Shahrukh Pathan पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुका था। वह कभी संजीव जीवा तो कभी मुख्तार अंसारी के गैंग का अहम सदस्य रहा। हत्या, रंगदारी, अपहरण, डकैती जैसे कई मामलों में उसकी संलिप्तता सामने आ चुकी थी। साल 2016 में वह जेल से फरार हो गया था और फरारी के दौरान हरिद्वार में कंबल व्यापारी गोल्डी की हत्या की थी। इसके अलावा 2024 में पुलिस कस्टडी में एक आरोपी आसिफ जायदा की हत्या और फिर मुख्य गवाह आसिफ के पिता की हत्या ने उसकी क्रूरता की पोल खोल दी थी।

जमानत पर आकर फिर फैलाया आतंक

Shahrukh Pathan को गोल्डी हत्याकांड में उम्रकैद हुई, लेकिन छह महीने पहले वह जमानत पर रिहा हुआ। बाहर निकलते ही उसने गवाहों को धमकाना और हमले करने शुरू कर दिए। संभल जिले में गवाही देने वालों को जान से मारने की धमकी देने के चलते एक और मामला दर्ज हुआ और वह फिर वांछित हो गया। पुलिस और एसटीएफ को 14 जुलाई की सुबह उसकी लोकेशन मिली, जिसके बाद छपार इलाके में घेराबंदी कर मुठभेड़ की गई। फायरिंग के दौरान वह घायल हुआ और बाद में अस्पताल में मृत घोषित किया गया।

मुठभेड़ में बरामद हुए हथियार

पुलिस ने शाहरुख के पास से एक पिस्टल, एक रिवॉल्वर, कारतूस और एक कार बरामद की है। यूपी एसटीएफ ने इस एनकाउंटर को बड़ी सफलता बताते हुए कहा कि एक लंबे समय से फरार चल रहा कुख्यात अपराधी आखिरकार ढेर कर दिया गया। इससे आम लोगों और गवाहों को राहत मिलेगी जो उसकी धमकियों से परेशान थे।

जनाजे में उमड़ी भीड़, वीडियो वायरल

सोमवार को जब Shahrukh Pathan का शव उसके खालापार स्थित घर पहुंचा, तो जनाजे में हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी। भारी संख्या में लोग उसके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे, जिससे इलाके में तनाव का माहौल बन गया। पुलिस ने मौके पर अतिरिक्त बल तैनात किया। जनाजे के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिन पर लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर क्यों एक खूंखार अपराधी के अंतिम संस्कार में इतनी भीड़ उमड़ती है और यह समाज की सोच पर कैसा असर डालता है।

Shahjahanpur में घरेलू विवाद बना काल: मां पर हमला करने जा रहे बेटे को रोकते हुए पिता से चली गोली, दर्दनाक मौत

 

Exit mobile version